आज इस राज्य में कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान

प्रत्याशियों की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और पूर्वोत्तर के इंचार्ज लुईजिन्हो फलैरो करेंगे.

प्रत्याशियों की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और पूर्वोत्तर के इंचार्ज लुईजिन्हो फलैरो करेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
आज इस राज्य में कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान

11 अक्टूबर को कांग्रेस मिजोरम में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

मिजोरम प्रदेश कांग्रेस कमिटी आज विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्याशियों की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव और पूर्वोत्तर के इंचार्ज लुईजिन्हो फलैरो करेंगे. फ़िलहाल पूर्वोत्तर में मिजोरम ही एक ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस सत्ता में है. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कांग्रेस राज्य में वापसी कर पाती है या नहीं.

Advertisment

बताया जा रहा है कि हाल ही में दो वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफे के बाद से पार्टी को राज्य में गहरा धक्का लगा है और इसकी चुनावी तैयारियों पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है. यह भी बताया जा रहा है कि इन दिनों पार्टी नेताओं में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर आपस में बहुत टशन चल रही है.

इस बीच पार्टी आलाकमान कुछ ऐसे बुजुर्ग नेताओं को टिकट देना नहीं छह रहा है, जिनकी जितने की सम्भावना नहीं है.

मुख्यमंत्री ललथनहवला और उनकी पार्टी प्रतिद्वंद्वी मिज़ो नेशनल फ्रंट से कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को मतदान होने वाला है.

Source : News Nation Bureau

congress North East election mizoram विधानसभा चुनाव मिजोरम प्रत्याशी Mizo National Front
      
Advertisment