कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट जारी करने में बीजेपी की साजिश: पार्टी

गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने ट्विटर पर इस मामले में जानकारी दी है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने ट्विटर पर इस मामले में जानकारी दी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट जारी करने में बीजेपी की साजिश: पार्टी

भरत सिंह सोलंकी (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी करवाने का आरोप लगाया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने ट्विटर पर इस मामले में जानकारी दी है।

Advertisment

उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है, जिस पर मेरे हस्ताक्षर हैं। ये एकदम फर्जी है और हमने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है।'

आगे उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पूरी तरह से केंद्रीय चुनाव समिति से जुड़ा मामला है और प्रत्याशियों की सूची हमेशा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिल्ली मुख्यालय से जारी की जाती है।'

जिसके बाद गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच की है और इस जांच में बीजेपी की साज़िश देखी जा रही है।

इस बारे में उन्होंने सबूत रखते हुए कहा, 'हमारे आईटी सेल ने इस फर्जी लिस्ट की जांच की। इस जांच के बाद हमें पता चला है कि ये बीजेपी की बेवसाइट और बीजेपी के एड में इस्तेमाल किए जाने वाले फॉन्ट में लिखी गई है।'

मनीष ने ये भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस के लेटरपेड और प्रदेश प्रमुख के दस्तखत का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए नौटंकी कर रही है।

मनीष दोशी ने आगे कहा कि बीजेपी को इस तिकड़म पर अपनी सफाई रखनी चाहिए और साथ ही सार्वजनिक रूप से मांफी भी मांगनी चाहिए।

गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, 77 उम्मीदवारों में 35 पटेलों को मिला टिकट

Source : News Nation Bureau

BJP congress gujarat Gujarat election Bharat Singh Solanki Fake List
      
Advertisment