भरत सिंह सोलंकी (फाइल फोटो)
कांग्रेस ने बीजेपी पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी सूची जारी करवाने का आरोप लगाया है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने ट्विटर पर इस मामले में जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस के उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है, जिस पर मेरे हस्ताक्षर हैं। ये एकदम फर्जी है और हमने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है।'
आगे उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पूरी तरह से केंद्रीय चुनाव समिति से जुड़ा मामला है और प्रत्याशियों की सूची हमेशा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दिल्ली मुख्यालय से जारी की जाती है।'
A Fake list of @INCGujarat Candidates is going around on Social Media with my signature. It is fake & We have released no such list.
Authority to declare the candidates completely lies with Central Election Committee & List of Candidates is always declared from Delhi by AICC.
— Bharat Solanki (@BharatSolankee) November 19, 2017
जिसके बाद गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच की है और इस जांच में बीजेपी की साज़िश देखी जा रही है।
इस बारे में उन्होंने सबूत रखते हुए कहा, 'हमारे आईटी सेल ने इस फर्जी लिस्ट की जांच की। इस जांच के बाद हमें पता चला है कि ये बीजेपी की बेवसाइट और बीजेपी के एड में इस्तेमाल किए जाने वाले फॉन्ट में लिखी गई है।'
मनीष ने ये भी कहा कि प्रदेश कांग्रेस के लेटरपेड और प्रदेश प्रमुख के दस्तखत का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गुजरात चुनाव हार रही है इसलिए नौटंकी कर रही है।
मनीष दोशी ने आगे कहा कि बीजेपी को इस तिकड़म पर अपनी सफाई रखनी चाहिए और साथ ही सार्वजनिक रूप से मांफी भी मांगनी चाहिए।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us