कांग्रेस से समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं ठगबंधन होगा: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन को ठग बंधन करार दिया है।

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन को ठग बंधन करार दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कांग्रेस से समाजवादी पार्टी का गठबंधन नहीं ठगबंधन होगा: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले गठबंधन को ठग बंधन करार दिया है।

Advertisment

मौर्य ने सपा-कांग्रेस के होने वाले गठबंधन पर कहा, 'सपा और कांग्रेस को जवाब देना होगा कि जब कांग्रेस और सपा को गठबंधन करना ही था तो चार महीने से एक दूसरे के खिलाफ नूराकुश्ती की जरूरत क्या थी। एक दूसरे को अच्छा लड़के कहने पर भड़के दोनों लड़के (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) एक साथ कैसे हो गए।?'

उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव को पांच साल पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने के बाद भी खुद पर विश्वास क्यों नहीं है? राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि उत्तर प्रदेश को बेहाल करने वालों के साथ गठबंधन के पीछे मकसद क्या है?'

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: महागठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी से आरएलडी की नहीं बनी बात, सीटों पर फंसा पेंच

मौर्य ने समाजवादी परिवार में हुए कलह पर निशाना साधते हुए कहा, फैमिली ड्रामे की पटकथा के अनुसार, पिता-पुत्र और चाचा ने सपा सरकार की नाकामी से प्रदेश में व्याप्त अराजकता, दंगे, दुष्कर्म, लूट, हत्याएं, जबरिया कब्जे के कलंक पर पर्दा डालने और जनता को भ्रमित करने के लिए बेहतरीन अदाकारी की है।

मौर्य ने कहा, 'सपा की झंडाबरदारी में हुआ जवाहरबाग कांड हो या सपा के संरक्षण में पूरे पांच साल अपराधियों का प्रदेश में अराजकता का तांडव हो, सरेआम दुष्कर्म हुए हों या फिर प्रदेश में अपराधियों ने पुलिसकर्मियों की श्रृंखलाबद्ध हत्याओं की हो, यह कलंक सपा के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के माथे से हटना वाला नहीं है।'

ये भी पढ़ें: बीजेपी छोड़कर 'साइकिल' की सवारी करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य ?

उन्होंने कहा, 'भारतीय इतिहास के सबसे असफल और अक्षम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नाकामियों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के कूट रचित ड्रामे से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। प्रदेश में हर दिन होने वाले 24 दुष्कर्म, 21 दुष्कर्म के प्रयास, 13 हत्याएं, 33 अपहरण, 19 दंगे, 136 चोरियों के समाचारपत्रों में प्रकाशित आंकड़े सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रशासनिक क्षमता का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं।'

मौर्य ने कहा, 'परिवार के झगड़े का ड्रामा लेकर प्रदेश की जनता को त्रस्त और पस्त करने से क्या उत्तर प्रदेश की जनता उनकी सरकार की नाकामियों को भूल जाएगी? इस ड्रामे के मंचन के पूरे दौरे में शासन प्रशासन जिस तरह से पंगु रहा, सत्ता की मर्यादाएं सड़कों पर लांछित होती रहीं, इसका जबाव अखिलेश यादव को देना होगा।'

Source : IANS/News Nation Bureau

congress News in Hindi Samajwadi Party up-election up-assembly-election Keshav Prasad Maurya
Advertisment