राजस्थान विधानसभा चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस में जमकर चला भाई-भतीजावाद, देखें कैसे

राजस्‍थान के सियासी रण में एक बार फिर सत्ता की दौड़ में राजनीतिक दलों के दावे तार-तार हो गए.

राजस्‍थान के सियासी रण में एक बार फिर सत्ता की दौड़ में राजनीतिक दलों के दावे तार-तार हो गए.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राजस्थान विधानसभा चुनाव : बीजेपी और कांग्रेस में जमकर चला भाई-भतीजावाद, देखें कैसे

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव (Rajsthan Assembly Election) में एक बार फिर सत्ता की दौड़ में राजनीतिक दलों के दावे तार-तार हो गए. कार्यकर्ताओं के हितों की पैरवी का दावा कर रहे दलों ने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर वंशवाद की बेल को बढ़ाया. राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ दल बीजेपी और सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटी कांग्रेस में वंशवाद की जमकर लहर चली. कांग्रेस ने नेताओं के रिश्तेदारों को 20 टिकट दिए हैं, वहीं कांग्रेस पर वंशवाद को लेकर लगातार हमला बोलने वाली बीजेपी ने नेताओं के 16 रिश्तेदारों को मैदान में उतारा है. दोनों ही दलों ने परिवारवाद को बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : भारत को मिला अमेरिका का साथ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- आतंकवाद को जीतने नहीं देंगे

कांग्रेस ने वंशवाद-परिवारवाद के मामले में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. दोनों दलों के उम्‍मीदवारों की सूची में कुल 36 टिकट ऐसे लोगों को दिए गए हैं. इनमें से सात टिकट नेताओं की मृत्यु के बाद उनके बेटे और परिजनों को दिए गए हैं. बीजेपी-कांग्रेस की ओर से वंशवाद और परिवारवाद के तहत दिए गए टिकटों पर कई विधानसभा क्षेत्रों में टिकट के अन्‍य दावेदारों और उनके समर्थकों ने नाराजगी जताई है. कई जगह प्रदर्शन भी किए गए.

यह भी पढ़ें : चयन विवाद पर BCCI सीईओ राहुल जोहरी से मिली हरमनप्रीत- मिताली, करीम से अलग मुलाकात

उधर, दिवंगत विधायक-सांसदों के रिश्तेदारों को भी टिकट मिले हैं. हालांकि उनके पुत्रों के लिए सहानुभूति नाराजगी पर भारी पड़ी है.रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने को लेकर कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है. मगर कांग्रेस और बीजेपी के नेता इससे इनकार कर रहे हैं

कांग्रेस ने नेताओं के 20 रिश्तेदारों को दिए टिकट

  • पूर्व केन्द्रीय मंत्री अबरार अहमद के बेटे दानिश अबरार
  • पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की बेटी दिव्या मदेरणा
  • पूर्व मंत्री नारायण सिंह के बेटे वीरेन्द्र चौधरी
  • मकबूल मंडेलिया के बेटे रफीक
  • पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा के बेट कुलदीप
  • सहदेव शर्मा के बेटे प्रशांत
  • पूर्व सांसद द्वारका बैरवा के बेटे प्रशांत
  • पूर्व मंत्री गुलाब सिंह शक्तावत के बेटे गजेन्द्र सिंह
  • पूर्व मंत्री रामनारायण चौधरी की बेटी रीटा
  • पूर्व मंत्री गोविंद सिंह गुर्जर के भाई रामनारायण
  • पूर्व मंत्री खेमराज कटारा के बेटे विवेक
  • दिग्गज नेता शीशराम ओला के बेटे बृजेन्द्र ओला
  • पूर्व विधायक मलखान विश्नोई के बेटे महेन्द्र
  • पूर्व सांसद झुझार सिंह के बेटे भरत सिंह
  • पूर्व मंत्री भीखा भाई के बेटे सुरेन्द्र
  • पूर्व मंत्री डॉ.हरिसिंह के बेटे विधाधर
  • पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद अग्रवाल के बेटे राजेन्द्र
  • पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह के बेटे विवेक
  • पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा के बेटे विजयपाल
  • राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान की पत्नी साफिया

यह भी पढ़ें : B'Day Special : हरिवंश राय बच्चन की ऐसी कविताएं, जिनसे सीख सकते हैं कामयाबी के मंत्र

नेताओं के अपनों को प्रत्याशी बनाने में कांग्रेस से पीछे रही बीजेपी

  • पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की बहू पूनम कंवर
  • सांवरलाल जाट के बेटे रामस्वरूप लांबा को नसीराबाद
  • कैलाश भंसाली के भतीजे अतुल भंसाली को जोधपुर शहर
  • सार्दुलशहर से गुरुवीर सिंह बराड़, विधायक गुरजंट सिंह के पुत्र
  • पूर्व मंत्री स्व.दिगंबर सिंह के बेटे शैलेस को डीग-कुम्हेर
  • राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी को सपोटरा
  • किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे राजेन्द्र मीणा को महुआ
  • सुंदरलाल के बेटे कैलाश चन्द्र को पिलानी
  • कैबिनेट मंत्री नंद लाल मीणा के बेटे हेमंत को प्रतापगढ़
  • पूर्व विधायक धर्मपाल चौधरी बेटे मनजीत को मुंडावर
  • पूर्व सांसद कुंजी लाल मीणा के बेटा राजेंद्र मीणा को बामनवास
  • सांसद राहुल कस्वा के पिता रामसिंह को सादुलपुर
  • सिकराय से विक्रम बंशीवाल, उनके पिता जियालाल बंशीवाल, दादा सोहनलाल बंशीवाल विधायक रहे थे

सत्ता का सेमीफाइनल:राजस्थान में चुनाव घमासान के बीच दरगाह और मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, देखें VIDEO

Source : Lal Singh Fauzdar

rajsthan news Rajsthan Assembly Election Rajsthan Update Rajsthan Dynasty Politics Dynasty Politics in Rajsthan
      
Advertisment