Madhya Pradesh Election: पाप करें शिवराज और कैसे माफ़ करें महाराज, नर्मदे संसद में गरजे कंप्‍यूटर बाबा

शिवराज सरकार को कान पकड़ कर नीचे उतारेंगे.संत समाज मैदान में आ जाए और कान पकड़ कर नीचे उतारे.

शिवराज सरकार को कान पकड़ कर नीचे उतारेंगे.संत समाज मैदान में आ जाए और कान पकड़ कर नीचे उतारे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Election: पाप करें शिवराज और कैसे माफ़ करें महाराज, नर्मदे संसद में गरजे कंप्‍यूटर बाबा

शिवराज सरकार पर बरसे कंप्‍यूटर बाबा

नर्मदे संसद में मन की बात में कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 5 साल संत समाज कांग्रेस को देता है. शिवराज सरकार को कान पकड़ कर नीचे उतारेंगे.संत समाज मैदान में आ जाए और कान पकड़ कर नीचे उतारे. संत समाज की गरिमा शिवराज सरकार ने खराब की है. ये संत बनकर मंदिरों में अपने लोग बैठाने की योजना बना रहे हैं. हम इन्हें ही बाहर कर देगें, हमें कांग्रेस पर है विश्वास, जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं. मध्य प्रदेश का संत समाज कांग्रेस का समर्थन करता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कंप्‍यूटर बाबा दिगंबर अखाड़ा से निष्कासित

कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह चौहान पर बरसते हुए कहा कि 15 साल हो गए, इन्हीं संतो ने बीजेपी की सरकार बनाई थी, अब यही संत बीजेपी की सरकार गिराएंगे. एक संत कह बार बार कह रहा था शिवराज को माफ़ कर दो तो मैंने कहा पाप करें शिवराज और कैसे माफ़ करें महाराज.

शिवराज की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे बाबा

कंप्यूटर बाबा कभी शिवराज की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री थे. उन्होंने नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा तो सीएम ने उन्हें मंत्री का दर्जा दे दिया. बाबा अभी महज 5 महीने ही अपने पद पर रह पाए थे कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया और सरकार के खिलाफ संत समाज को इकट्ठा कर लिया. 30 अक्टूबर को ग्वालियर में कोटेश्वर मंदिर के पास संत समागम में कंप्यूटर बाबा ने अपने मन की बात कहने के लिए लगभग दो हजार से ज्यादा संतो को आमंत्रित किया. हालांकि सब तो अपने मन की बात नहीं कह पाए लेकिन जितने भी संत बोले उन्होंने शिवराज सरकार पर जमकर जमकर निशाना साधा था.

Source : News Nation Bureau

BJP congress Computer Baba madhya pradesh election man ki baat Sant Samaj
      
Advertisment