Advertisment

अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का पूरा इतिहास भूगोल एक क्‍लिक पर यहां जानें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी (AAP)70 में से 55 सीटों पर वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 16 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान संकेत दे रहे हैं कि आप दोबारा सत्ता हासिल करने की राह पर है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का पूरा इतिहास भूगोल एक क्‍लिक पर यहां जानें

अरविंद केजरीवाल आप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना में आम आदमी पार्टी (AAP)70 में से 55 सीटों पर वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 16 सीटों पर आगे चल रही है. रुझान संकेत दे रहे हैं कि आप दोबारा सत्ता हासिल करने की राह पर है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. प्रारंभिक रुझान के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव द्विदलीय हैं और कांग्रेस कहीं दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही. आप प्रमुख व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर 4,300 मतों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में आप को बढ़त मिलने के साथ ही आप के रोज एवेन्यू स्थित मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया वहीं भाजपा के दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने पार्टी के समर्थकों से निराश नहीं होने की अपील की है. केजरीवाल की अगुवाई में पिछले चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. केजरीवाल शाम को पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया से बात कर सकते हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. आप प्रवक्ता संजय सिंह ने संवाददताओं से कहा, हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा. अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे. लेकिन आज वह दिन है, जब अरविंद केजवरीवाल और आम आदमी पार्टी के बारे में आपको जानना चाहिए. आइए एक क्‍लिक पर जानें पूरा इतिहास भूगोल.

अरविन्द केजरीवाल का सफर
16 अगस्त 1968 को जन्म
हिसार जिले के सिवानी गांव में जन्म
IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली
1992 में IRS में शामिल हुए
2006 में सरकारी नौकरी छोड़ दी

आम आदमी पार्टी की सियासत
2013 में AAP सियासी दंगल में उतरी
28 सीटों पर AAP की जीत हुई
दूसरे नंबर की पार्टी बनी आम आदमी पार्टी
केजरीवाल ने शीला दीक्षित को चुनाव में हराया

केजरीवाल का सियासी सफर
28 दिसंबर 2013 : केजरीवाल ने पहली बार सीएम पद की शपथ ली

2014 का लोकसभा चुनाव
AAP ने 432 सीटों पर उम्मीदवार उतारे
ज्यादातर सीटों पर हारी पार्टी
सिर्फ 4 सीटों पर AAP की जीत हुई
केजरीवाल वाराणसी से चुनाव हार गए

विधानसभा चुनाव-2015
70 में से 67 सीट पर AAP की जीत
BJP को महज 3 सीट हासिल हुई
कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला

आम आदमी पार्टी में फूट
मार्च 2015 में योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण को पार्टी से निकाला
प्रोफेसर आनंद कुमार और अजीत झा को भी पार्टी से निकाला
प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव ने केजरीवाल पर सवाल उठाए
कुमार विश्वास-केजरीवाल के रिश्तों में खटास आई

AAP को झटके पर झटका
उपचुनाव में AAP को नाकामी हाथ लगी
2017 के निगम चुनाव में AAP पिछड़ गई
2019 के लोकसभा चुनाव में AAP का सूपड़ा साफ हो गया
लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर पहुंच गई AAP
AAP को लोकसभा चुनाव में महज 18.1% वोट मिले

Advertisment
Advertisment
Advertisment