Delhi Assembly Election: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विवादित बयान देने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आयोग ने प्रचार के दौरान योगी द्वारा एक फरवरी को करावल नगर में विरोधी दलों की आलोचना करते हुए अपुष्ट तथ्यों के आधार पर लगाये आरोप से प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होने के आधार पर योगी को एक दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा है.
यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने CAA का विरोध कर रहे लोगों को दिया लोहिया और शास्त्री का उदाहरण, कही ये बात
चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार योगी ने दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में गत एक फरवरी को जनसभा में विपक्षी दलों के नेताओं के विरुद्ध तीखे आरोप लगाए थे. आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर योगी के बयान को चुनाव आचार संहिता का प्रथम दृष्टया उल्लंघन होने के कारण उन्हें सात फरवरी को शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा है.
इससे पहले विवादित बयान मामले में चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद प्रवेश (Pravesh Verma) वर्मा को नोटिस जारी किया था. चुनाव आयोग ने भड़काऊ बयान देने पर प्रवेश वर्मा को नोटिस भेजा है. इसमें उनके 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि प्रथम दृष्टया ये मामला आचार संहिता के उल्लंघन का नजर आ रहा है. इससे पहले चुनाव आयोग ने भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने को कहा है.
यह भी पढ़ेंःराज्यसभा में PM मोदी बोले- CAA को लेकर कुछ लोग देश को गुमराह कर रहे हैं
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने रिठाला में आयोजित एक रैली में 'देश के गद्दारों को गोली मारो’ नारा लगाया था. कांग्रेस ने चुनाव अधिकारियों से इस बाबत शिकायत की थी और सख्त कार्रवाई की मांग की थी. रैली में, वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहते देखे गए थे- “देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “गोली मारो***.” अनुराग ठाकुर रिठाला से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा करने गए थे. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए 30 जनवरी तक उनसे सफाई भी मांगी है. हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग ने बीजेपी से कहा है कि वह स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर करें.