झारखंड में चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे CM नीतीश कुमार, जानें क्यों

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का फैसला किया है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का फैसला किया है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
झारखंड में चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे CM नीतीश कुमार, जानें क्यों

बिहार के सीएम नीतीश कुमार( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए नहीं जाने का फैसला किया है. उन्होंने पटना में बुधवार को कहा कि वहां उनकी जरूरत नहीं है. पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार खासकर भाजपा के बागी नेता सरयू राय के पक्ष में प्रचार करने के लिए जाने के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "हमारी आवश्यकता वहां नहीं है."

Advertisment

उल्लेखनीय है कि बिहार में भाजपा के साथ सरकार में शामिल जद (यू) ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. गौरतलब है कि मंगलवार को जद (यू) के सांसद और वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रांची में कहा था, "सरयू राय भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले से लड़ाई लड़ते रहे हैं. उनका वर्तमान कदम भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध है. चूंकि नीतीश कुमार की भी सोच भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की है, इसलिए पार्टी ने चुनाव में उनका समर्थन करने का निर्णय लिया है."

उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सरयू राय प्रचार में आने का आग्रह करेंगे, तो नीतीश सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता उनके समर्थन में जमशेदपुर आएंगे. इसके लिए पार्टी भी उनसे आग्रह करेगी. झारखंड के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार का भी नाम है. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होना है. मतगणना 23 दिसंबर को होगी। प्रथम चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है.

Source : आईएएनएस

Nitish Kumar JDU Bihar Cm Jharkhand Election Jharkhand Assembly Elections 2019
      
Advertisment