Delhi Assembly Election: EVM की सुरक्षा को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक, ये बन रही रणनीति

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम को लेकर बैठक बुलाई है.

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम को लेकर बैठक बुलाई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election: EVM की सुरक्षा को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक, ये बन रही रणनीति

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान में लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किए हैं. विधानसभा चुनाव का नतीजा 11 फरवरी को आएगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम को लेकर बैठक बुलाई है. यह बैठक अरविंद केजरीवाल के आवास पर चल रही है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंःDelhi Assembly Election: मनोज तिवारी बोले- सभी Exit Poll होंगे fail, BJP...

एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में एक फिर अरविंद केजरीवाल की सरकार बन सकती है. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर अपने निवास पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में ईवीएम को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है कि कैसे ईवीएम की सुरक्षा की जा सके. इस मीटिंग में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत किशोर, संजय सिंह और गोपाल राय मौजूद हैं.

वहीं, इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल देखकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट कर कहा कि ये सभी एग्जिट पोल fail होंगे. मेरी ये ट्वीट संभाल के रखियेगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीटें लेकर सरकार बनाएगी. कृपया ईवीएम (EVM) को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे.

अधिकांश एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसार, दिल्ली के सिंहासन में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल विराजमान होंगे. अर्थात आम आदमी पार्टी को 45 से अधिक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. हालांकि, भाजपा की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन वह सत्ता तक पहुंचने की स्थिति में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. इस बार दिल्ली में सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. पिछले बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर कब्जा किया था. भाजपा को पिछले चुनाव में महज तीन सीटें ही मिली थीं. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. आइये जानते हैं Poll Of Polls के नतीजे.

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी के विवादित बयान पर बोले सलमान खुर्शीद- कांग्रेस नेता कर रहे थे मुहावरे का प्रयोग, लेकिन उसे...

एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें तो बीजेपी को 5 से 19 सीटें दी हैं. कांग्रेस भी इस बार अपना खाता खोलने में सफल हो सकती है. कांग्रेस को शून्य से चार तक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं, टाइम्स नाउ ने आप को 44 और बीजेपी को 26 सीटें दी हैं. रिपब्लिक भारत के मुताबिक आप 48 से 61 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी को 9 से 21 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल सकती है.

NEWSX के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 50 से 56 सीटें दी गई हैं. बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal EVM delhi cm Delhi assembly Election delhi election 2020
      
Advertisment