चूचूरा विधानसभा सीट का समीकरण फिर TMC के पक्ष में बनेगा या फिर कोई और मारेगा बाजी?

चूचूरा हुगली (Chuchura Hooghly) कोलकाता से 35 किमी उत्तर में हुगली नदी के तट पर स्थित है.यह हुगली लोकसभा के तहत आता है.चूचूरा विधानसभा सीट की कमान टीएमसी के असित मजूमदर संभाल रहे हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
chuchura hugli

चूचूरा विधानसभा सीट ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

चूचूरा हुगली (Chuchura Hooghly) कोलकाता से 35 किमी उत्तर में हुगली नदी के तट पर स्थित है.यह हुगली लोकसभा के तहत आता है. हुगली जिला खेल संघ (HDSA) का मुख्यालय और प्रसिद्ध जिला सदर अस्पताल इमामबाड़ा सदर अस्पताल यहाँ स्थित है. चिनसुराह भारत में सबसे पुराने अर्मेनियाई चर्च और पुराने हिंदू मंदिरों का घर भी है.

Advertisment

चूचूरा विधानसभा सीट की कमान टीएमसी के असित मजूमदर संभाल रहे हैं. इन्होंने एआईएफबी पार्टी के प्रत्याशी डॉ प्रणब को हराकर इस सीट पर जीत हासिल की थी. असित को 118501 (49.06)% वोट मिले थे. वहीं, डॉ प्रणब को 88817 (36.77)% मिले थे.

चूचूरा विधानसभा में कितनी जनसंख्या 

2011 की भारत की जनगणना के अनुसार हुगली-चिनसुराह की कुल आबादी 179,931 थी. जिसमें 90,217 (50%) पुरुष थे और 89,714 (50%) महिलाएं थीं। 6 वर्ष से कम की आबादी 12,604 थी. हुगली-चिनसुराह में साहित्यकारों की कुल संख्या 152,333 (6 साल के लिए आबादी का 91.04%) थी.

कब किसने संभाली इस सीट की कमान

साल    नाम                  पार्टी 
2011  -  असित मजूमदार  -टीएमसी
2006 -नरेन् डे   - ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक
2001 -    नरेन् डे  - ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक
1996-1987 नरेन् डे  -ऑल इंडिया फॉर्वड ब्लॉक

Source : News Nation Bureau

CPM cpi-सांसद West Bengal election BJP चूचूरा विधानसभा सीट AIFB Chuchura Vidhan Sabha tmc
      
Advertisment