मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान, जनता के सुझाव जानने के लिए 50 रथ रवाना

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल से समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान शुरुआत की. इस मौके पर उन्‍होंने बताया कि जनता की आकांक्षाओं से भविष्य के मप्र का रोडमैप बनाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान, जनता के सुझाव जानने के लिए 50 रथ रवाना

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल से समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान शुरुआत क

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल से समृद्ध मध्य प्रदेश अभियान शुरुआत की. इस मौके पर उन्‍होंने बताया कि जनता की आकांक्षाओं से भविष्य के मप्र का रोडमैप बनाएंगे. जनता की भागीदारी और उनके सुझावों को पूरा करने की हमारी ज़िम्मेदारी, यही लोकशाही का नया प्रारूप है. हर नागरिक को हम यह अधिकार देना चाहते हैं कि प्रदेश का भविष्य आप सभी की अभिलाषा के अनुरूप ही गढ़ा जाए. उन्‍होंने इस मौके पर बताया कि जन-जन को जोड़ने हेतु 50 रथ रवाना किए जा रहे हैं, जो पूरे प्रदेश से आपके सुझाव इकट्ठा करेंगे. हर विस क्षेत्र में 20 सुझाव पेटियां लगेंगी, जिससे आप सुझाव हम तक पहुँचा सकेंगे. आप 7304473044 पर व्हाट्सप्प, कॉल, SMS से भी सुझाव दे सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें:   मध्‍य प्रदेश के पौने तीन करोड़ युवा मतदाताओं का रिझाने के लिए बीजेपी का यह है प्‍लान

कायर्क्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि हम जनता की आकांक्षाओं से भविष्य के मप्र का रोडमैप बनाएँगे. ‘जनता की भागीदारी और उनके सुझावों को पूरा करने की हमारी ज़िम्मेदारी' यही लोकशाही का नया प्रारूप है. हर नागरिक को हम यह अधिकार देना चाहते हैं कि प्रदेश का भविष्य आप सभी की अभिलाषा के अनुरूप ही गढ़ा जाए. हमने प्रदेश में पानी- बिजली को घर-घर पहुँचाया, सिंचाई की व्यवस्था पर जोर दिया, समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं बनाईं. आर्थिक रूप से डूब चुके प्रदेश की इकॉनमी को सुदृढ़ बनाया, इन्वेस्टमेंट लेकर आए, उद्योगों का जाल बिछाया. जब वर्ष 2003 में हमने प्रदेश की कमान संभाली थी, तब प्रदेश का हाल बेहाल था. कांग्रेस की बंटाढार सरकार ने प्रदेश को अंधकार में धकेल दिया था. हमने जी-जान लगाकर प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए कार्य किया. इंफ़्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया, सड़कों का जाल बिछाया.

Source : News Nation Bureau

shivraj-singh-chauhan Assembly Election campaign Rath samriddh Madhya Abhiyan
      
Advertisment