छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, बघेल और पुनिया में फिर नोंकझोक

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सिर पर है और यहां कांग्रेस के अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दो बड़े नेता अब एक दूसरे से दूर हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सिर पर है और यहां कांग्रेस के अंदरखाने में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दो बड़े नेता अब एक दूसरे से दूर हो रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, बघेल और पुनिया में फिर नोंकझोक

पीएल पुनिया अकेले कर रहे हैं चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव सिर पर है और यहां कांग्रेस के अंदरखाने में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक समय भूपेश और पुनिया एक दूसरे के बेहद करीब माने जाते थे, लेकिन अब ये दोनों एक दूसरे से दूर हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी कितना भी ये दलील दे कि दोनों एक दूसरे के साथ हैं लेकिन सच्‍चाई ये है कि अब दोनों के बीच नजदिकियों की कोई गुंजाइश नहीं है.

Advertisment

दरअसल पीएल पुनिया और भूपेश बघेल के बीच दूरियों की बड़ी वजह एक सीडी का सामने आना. उस सीडी के आने के बाद से ही एक बार भी बघेल और पुनिया को साथ नहीं देखा गया. साथ तो छोड़िये दोनों के बीच बहस अब आम हो गयी है.पुनिया अकेले चुनाव प्रचार पर निकल रहे हैं. भूपेश बस्तर तो पुनिया राजनांदगांव और दुर्ग के दौरे पर हैं.पुनिया कल अकेले ही राजनांदगांव और दुर्ग में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. पुनिया का ये दौरा इसलिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि भूपेश बघेल और पीएल पुनिया कल साथ-साथ बस्तर चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए. 

यह भी पढ़ें ः मध्य प्रदेश : राजपुर से बीजेपी उम्मीदवार देवी सिंह पटेल का निधन, रविवार रात पड़ा दिल का दौरा

कांग्रेस मीडिया विभाग ने शुक्रवार को दोनों के संयुक्त दौरे का कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन शनिवार को जब जाने की बारी आई तो खबर ये सामने आई कि पुनिया ने भूपेश बघेल के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुनिया कांग्रेस दफ्तर में पूरे दिन बैठे रहे और भूपेश बघेल अकेले ही हेलीकॉप्टर से रवाना हुए, पर कुछ दूर जाने के बाद हेलिकॉप्टर मेें खराबी आने के चलते वे वापस आ गए और रविवार को फिर से बस्तर के लिए भक्त चरणदास के साथ रवाना हुए.कांग्रेस के लिए ये दूरी सही नहीं है. प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के बीच ये दूरियां नये विवादों को जन्म दे रही हैं. टिकट बंटवारे के समय भी दोनो के बीच कई बार बहस हुई और बघेल मीटिंग छोड़कर तक चल दिए.आने वाले समय भी ये दूरियां और बढ़ सकती हैं और इसका खामियाजा पूरी कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ सकता है.

Source : आदित्‍य नामदेव

bhupesh-baghel PL Punia chattisgarh congress
Advertisment