छत्तीसगढ़ चुनाव: मतदाताओं में उत्‍साह, 4 बजे तक करीब 65% वोटिंग, देखें तस्‍वीरें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नक्सल प्रभावित 18 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे 18 में 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ चुनाव:  मतदाताओं में उत्‍साह, 4 बजे तक करीब 65% वोटिंग, देखें तस्‍वीरें

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए वोटिंग के लिए एक बूथ पर अपनी बारी का इंतजार करते वोटर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नक्सल प्रभावित 18 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे 18 में 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया. राज्य के धुर नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांदगांव क्षेत्र के 31,79,520 मतदाता 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 3 बजे तक सभी सीटों पर करीब 47.18% मतदान हुआ है. अधिक 52 फीसद मतदान मोहलामानपुर में हुआ है. दोपहर 12 बजे तक 22 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. सुकमा के पालम अडगु में 15 साल बाद पहली बार वोट पड़ रहे हैं जहां करी 44% वोटिंग हुई है.

Advertisment

publive-image

वहीं दोपहर 12 बजे तक नारायणपुर विधानसभा में 39 %, बस्तर विधानसभा में 33%, जगदलपुर विधानसभा में 31%, चित्रकोट विधानसभा में 32.5 % लोग वोट डाल चुके थे. 2013 में जिस मुकरम मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं पड़े थे वहां इस बार 12 बजे तक 156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 10 बजे तक राजनांदगांव में 12%, खैरागढ़ में 13%, डोंगरगढ़ में 13.5%,  डोंगरगांव में 15% और खुज्‍जी में 14 फीसद वोटिंग हो चुकी है. 

 publive-image

पहले चरण में मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के दो सदस्यों, बीजेपी सांसद और कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं भी शामिल हैं. जिन 18 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 12 सीट बस्तर क्षेत्र में तथा छह सीट राजनांदगांव जिले में है.पहले चरण में 18 सीटों में से 12 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राजनांदगांव सीट पर रमन सिंह के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला चुनाव मैदान में है.

publive-image

Chhattisgarh Assembly Election BSP Rajnandgaon Raman Singh congress chhattisgarh voting live updates chhattisgarh 1st phase voting BJP bastar
      
Advertisment