चंडिताला विधानसभा सीट पर TMC का है कब्जा, क्या CPM की होगी वापसी?

चंडिताला (Chanditala) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस सीट पर टीएमसी का कब्जा है. यहां की कमान स्वाति खान संभाल रही है.

चंडिताला (Chanditala) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस सीट पर टीएमसी का कब्जा है. यहां की कमान स्वाति खान संभाल रही है.

author-image
nitu pandey
New Update
chanditala hoogly

चंडिताला विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

चंडिताला (Chanditala) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस सीट पर टीएमसी का कब्जा है. यहां की कमान स्वाति खान संभाल रही है. स्वाति खांडेकर ने 2016 के विधान सभा चुनाव में सीपीएम के आज़िम अली को मात दी थीं. 

Advertisment

स्वाति खांडेकर को 91874 (48.28%) वोट मिले थे. वहीं आज़िम अली को 77698 (40.83 %) वोट मिले थे. वहीं बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को 12843 वोट गए थे. 

मतदाताओं की कुल संख्या 

इस सीट पर कुल मतदाता 240383 हैं. जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 51.7 है. जबकि महिला प्रतिशत 48.3 है. 2016 के चुनाव में 190324 मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया था. 79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 

कब किसने इस सीट पर किया राज
साल         नाम       पार्टी 
1977-1991 -मालिन घोष-  सीपीएम
1996 - अकबर अली खांडोकर -कांग्रेस
2001-2006- भक्तराम पान- सीपीएम
2011-2016 स्वाति खांडेकर- टीएमसी  

Source : News Nation Bureau

tmc West Bengal election CPM Chanditala Vidhan Sabha Chanditala Vidhan Sabha Election चंडिताला विधानसभा सीट
      
Advertisment