logo-image

चंडिताला विधानसभा सीट पर TMC का है कब्जा, क्या CPM की होगी वापसी?

चंडिताला (Chanditala) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस सीट पर टीएमसी का कब्जा है. यहां की कमान स्वाति खान संभाल रही है.

Updated on: 23 Dec 2020, 07:31 PM

चंडिताला:

चंडिताला (Chanditala) विधानसभा सीट हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.इस सीट पर टीएमसी का कब्जा है. यहां की कमान स्वाति खान संभाल रही है. स्वाति खांडेकर ने 2016 के विधान सभा चुनाव में सीपीएम के आज़िम अली को मात दी थीं. 

स्वाति खांडेकर को 91874 (48.28%) वोट मिले थे. वहीं आज़िम अली को 77698 (40.83 %) वोट मिले थे. वहीं बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी को 12843 वोट गए थे. 

मतदाताओं की कुल संख्या 

इस सीट पर कुल मतदाता 240383 हैं. जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 51.7 है. जबकि महिला प्रतिशत 48.3 है. 2016 के चुनाव में 190324 मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया था. 79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 

कब किसने इस सीट पर किया राज
साल         नाम       पार्टी 
1977-1991 -मालिन घोष-  सीपीएम
1996 - अकबर अली खांडोकर -कांग्रेस
2001-2006- भक्तराम पान- सीपीएम
2011-2016 स्वाति खांडेकर- टीएमसी