चांदीपुर सीट पर क्या TMC तीसरी बार करेगी जीत दर्ज, या बदलेगा समीकरण

चांदीपुर विधानसभा क्षेत्र (Chandipur Assembly Seat) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट कांथी लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान अमिय कांति भट्टाचार्जी संभाल रहे हैं.

चांदीपुर विधानसभा क्षेत्र (Chandipur Assembly Seat) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट कांथी लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान अमिय कांति भट्टाचार्जी संभाल रहे हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
chandipur purba

चांदीपुर विधानसभा सीट ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

चांदीपुर विधानसभा क्षेत्र (Chandipur Assembly Seat) पूर्बा मेदिनीपुर जिले में स्थित है. यह सीट कांथी लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस सीट की कमान अमिय कांति भट्टाचार्जी संभाल रहे हैं. अमिय टीएमसी का प्रतिनिधित्व यहां से कर रहे हैं. 

Advertisment

इस सीट पर कुल आबादी 

2011 की जनगणना के अनुमानों के अनुसार कुल 312549 आबादी है. इसमें 94.17 प्रतिशत ग्रामीण है और 5.83 प्रतिशत शहरी आबादी है. अनुसूचित जातियों (एससी) और अनुसूचित जनजातियों (एसटी) का अनुपात कुल आबादी से क्रमशः 11.97 और 0.18 है.

मतदाता की जनसंख्या 

 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 237087 मतदाता और 254 मतदान केंद्र हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदाता 86.41% था, जहां 2016 के विधानसभा चुनाव में यह 88.93% था.

AITC, BJP और CPM को 2016 में क्रमशः 48.52%, 5.14%, 43.64% वोट मिले थे. वहीं लोकसभा चुनाव में 48.51%, 40.98%, 8.34% और 0.92% वोट प्राप्त हुए थे. 

साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी (AITC) के अमिय कांति भट्टाचार्जी ने सीपीएम के मंगल चंद्र प्रधान को हराया था. अमिय को 95982 वोट मिले थे. वहीं मंगल चंद्र को  86328 मिले थे. 

साल 2011 के चुनाव में अमिय कांति भट्टाचार्जी ने ही इस सीट पर जीत दर्ज की थी. 88,010  वोट अमिय को मिले थे. जबकि रनरअप में सीपीएम के बिद्युत गुचाई रहें. 76,301 लोगों ने इन्हें वोट दिया.

Source : News Nation Bureau

BJP tmc cpi-सांसद West Bengal election Chandipur Vidhan Sabha चांदीपुर विधानसभा सीट
      
Advertisment