Advertisment

चंदननगर हुगली विधानसभा का क्या है समीकरण, यहां पढ़ें

चंदननगर (Chandannagar) हुगली जिले में स्थिति विधानसभा सीट है. यह कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर उत्तर में स्थिति है.

author-image
nitu pandey
New Update
chandanagar

चंदननगर विधानसभा सीट ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

चंदननगर (Chandannagar) हुगली जिले में स्थिति विधानसभा सीट है. यह कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर उत्तर में स्थिति है. यह पश्चिम बंगाल की छह नगरपालिकाओं में से एक है. यह हुगली नदी के किनारे स्थित है. इसका कुल क्षेत्रफल मात्र 11 वर्ग किमी है. चंदननगर कभी फ्रांस का उपनिवेश रहा. इसलिए यहां की संस्कृति में फ्रांस की भी झलक मिलती है. यहां की इमारतों में इंडो-फ्रांस के वास्तु-कला दिखाई देती है .

इस सीट की कमान टीएमसी के इंद्रानील सेन संभाल रहे हैं. इन्होंने साल 2016 के विधानसभा चुनाव में सीपीएम के प्रत्याशी गौतम सार को मात दी थी. हालांकि वोटों का अंतर बेहद ही कम था. इंद्रानील को 75727 (44.83)% मिले थे. वहीं गौतम को 73613 (43.58)% मिले थे. 

चंदननगर की जनसंख्या 

2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, चंदनगर की कुल जनसंख्या 166,867 थी, जिसमें 84,009 (50.3%) पुरुष थे और 82,858 (49.7%) महिलाएं थीं. 6 साल से नीचे की आबादी 11,826 थी. चंदननगर में साक्षरता की कुल संख्या 139,005 थी.

कब कौन इस सीट का संभाल कमान
साल      नाम         पार्टी नाम
1991-  संध्या चटर्जी -  सीपीआई (एम)
1996   कमल मुखर्जी  - कांग्रेस   
2001   कमल मुखर्जी  - कांग्रेस 
2006   सिबाप्रसाद बंदोपाध्याय - सीपीआई (एम) 
2011  अशोक कुमार शॉ -टीएमसी

Source : News Nation Bureau

Chandannagar Vidhan Sabha CPM cpi-सांसद West Bengal election BJP Mamata Banerjee amit shah tmc
Advertisment
Advertisment
Advertisment