logo-image

Bihar Election Result 2020: जमुई के चकाई से सुमित सिंह जीते

बरनार नदी के समीप बसे चकाई विधानसभा क्षेत्र की कमान इस वक्त राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सावित्री देवी संभाल रही हैं. सावित्री देवी ने जेएमएम के सुमित कुमार सिंह को हराकर इस सीट को हासिल की हैं.

Updated on: 10 Nov 2020, 07:19 PM

नई दिल्ली :

Bihar Election Result 2020: जमुई के चकाई से सुमित सिंह जीते. जमुई के चकाई से निर्दलीय उम्मीदवार सुमित सिंह चुनाव जीत गए हैं. बरनार नदी के समीप बसे चकाई विधानसभा क्षेत्र की कमान इस वक्त राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सावित्री देवी संभाल रही हैं. सावित्री देवी ने जेएमएम के सुमित कुमार सिंह को हराकर इस सीट को हासिल की हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में सावित्री देवी को 47064 (31.31)% वोट मिले थे. वहीं सुमित कुमार सिंह को 34951 (23.25)% थे.

वहीं साल 2015 में इस सीट पर 56 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जहां मतदाताओं की संख्या 266998 है. जिसमें 53.65 प्रतिशत पुरुष मतदाता है. वहीं 46.35 प्रतिशत महिला मतदाता है.

साल 2010 के चुनाव में जेएमएम की हुई थी जीत 

साल 2010 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जेएमएम के सुमित कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने एलजेपी के विजय कुमार सिंह को हराया था. सुमित कुमार सिंह 21809 वोट मिले थे. जबकि विजय कुमार सिंह 21621 वोट हासिल हुए थे. हार का अंतर महज 188 वोट था. कुल वोटिंग 47. 29 प्रतिशत हुई थी.

पिछले विधानसभा चुनावों में कौन-कौन रहे विधायक

वर्ष विधायक का नाम पार्टी
2015 सावित्री देवी आरजेडी
2010 सुमित कुमार सिंह जेएमएम
2005 (अक्टूबर) फल्गुनी यादव भाजपा
2005 (फरवरी) अभय सिंह लोजपा
2000 नरेंद्र सिंह निर्दलीय
1995 फल्गुनी प्रसाद यादव भाजपा
1990 नरेंद्र सिंह जनता दल

चकाई के मुख्य मुद्दे

किसानों की समस्याएं , सड़क इस इलाके की समस्या है. आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से यहां विकास कम दिखाई देता है. पीने का पानी यहां सही नहीं है. स्कूल और अस्पताल भी बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं.