CAA और NRC मुस्लिमों को हीं नहीं हिंदुओं को भी निकालेगा देश से बाहर- सीएम अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'CAA एक अजीब कानून है, जो कहता है कि तीन देशों से जो आएंगे उन्हें नागरिकता दी जाएगी. फिर NRC कहता है कि सभी लोगों को नागरिकता साबित करनी होगी'

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'CAA एक अजीब कानून है, जो कहता है कि तीन देशों से जो आएंगे उन्हें नागरिकता दी जाएगी. फिर NRC कहता है कि सभी लोगों को नागरिकता साबित करनी होगी'

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
CAA और NRC मुस्लिमों को हीं नहीं हिंदुओं को भी निकालेगा देश से बाहर- सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी है और अपने-अपने स्तर पर लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शनिवार को अपने 5 सालों के काम का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और बताया कि इन पांच सालों में उन्होंने क्या क्या काम किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होने CAA और NRC पर बात करते हुए कहा कि ये केवल मुस्लिमों को ही नहीं बल्कि हिंदुओं को भी देश से बाहर निकालने के लिए मजबूर करेंगे.

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'CAA एक अजीब कानून है, जो कहता है कि तीन देशों से जो आएंगे उन्हें नागरिकता दी जाएगी. फिर NRC कहता है कि सभी लोगों को नागरिकता साबित करनी होगी. आप क्रोनोलोजी समझिए. आप सभी को नागरिकता साबित करनी होगी और ये आप आधार या पैन के जरिए नहीं कर सकते. केवल जन् प्रमाणपत्र की मदद से ही आप नागरिकता साबित कर पाएंगे. अगर आप अपने और अपने माता-पिता के जन्म प्रमाणपत्र दे देते हो तो आप इस देश के नागरिक साबित हो जाओगे. और अगर आप मुस्लिम हो और जन्म प्रमाणपत्र नहीं दे पाते हो तो आपको इस देश से जाने के लिए कह दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ने कोटा को पीछे छोड़ा, महीने भर में 162 बच्चे मरे

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि लोगों को गलतफहमी है कि केवल मुस्लिमों को देश से निकाला जाएगा. अगर आप हिंदू हैं और पाकिस्तान से नहीं आए हैं और अगर आप अपना और अपने माता-पिता का जन्म प्रमाणपत्र नहीं दिखा सकेंगे तो आपको भी इस देश से बाहर निकाला जाएगा .

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, CAA को NRC के लिए ही लाया गया है. देश को इस तरह के कानून की जरूरत नहीं है. पाकिस्तान से अगर हिंदू बताकर जासूस भेज दिया गया तो आप क्या करेंगे?

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: महाअघाड़ी को एक और झटका, अब कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना 5 साल का रिपोर्ड कार्ड पेश करते हुए अपनी 10 सबसे बड़ी कामयाबी का जिक्र किया जिसमें, पढ़ाई, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिला सुरक्षा जैसी चीजें शामिल थी.  इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने ये भी बताया कि दोबारा अगर उनकी सरकार आती है तो वो क्या-क्या काम करेंगे. इसमें उन्होंने यमुना सफाई और प्रदूषण नियंत्रण का भी जिक्र किया. 

cm arvind kejriwal arvind kejriwal nrc caa
      
Advertisment