महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में एक साथ 21 अक्तूबर को चुनाव होंगे. 24 अक्तूबर को मतों की गिनती की जाएगी. 27 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा तो 4 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी. महाराष्ट्र-हरियाणा के साथ साथ अन्य राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव भी होंगे. इसमें अरुणाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम जैसे राज्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव और 24 को होगी काउंटिंग
18 राज्यों की 64 सीटों पर 21 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की 64 सीटों के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. इस चुनाव के लिए मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें: इको फ्रेंडली होगा महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा का चुनाव, आयोग ने की अपील
24 अक्टूबर को आएंगे उपचुनाव के नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट और हरियाणा की 90 सीट के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों के चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित होंगे.
यह भी पढ़ें: पेंशन (Pension) में देरी होने पर अब बैंक देंगे हर्जाना, रिजर्व बैंक (RBI) ने उठाया बड़ा कदम
इन राज्यों में है उपचुनाव
- अरुणाचल प्रदेश (1)
- असम (4)
- बिहार (5)
- छत्तीसगढ़ (1)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- कर्नाटक (15)
- केरल (5)
- मध्य प्रदेश (1)
- मेघालय (1)
- राजस्थान (2)
- सिक्किम (3)
- तमिलनाडु (2)
- तेलंगाना (1)
- यूपी (11)
यह भी पढ़ें: सब्जियों के बाद अब त्योहारी मांग बढ़ने से चने की कीमतों (Chana Price) में आ गई तेजी
बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बिहार में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. पांच विधायको के सांसद बन जाने से ये सीटें खाली हुई है. बिहार के पांच विधायक अब सांसद बन गए हैं. इनमें चार जदयू के विधायक थे जबकि एक कांग्रेस के हैं. बता दें कि इसके अलावा समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से यहां लोकसभा का उपचुनाव भी होना है.
- किशनगंज- मो जावेद, कांग्रेस
- नाथनगर- अजय मंडल, जदयू
- बेलहर- गिरिधारी यादव, जदयू
- सिमरी बख्तियारपुर- दिनेश यादव, जदयू
- दरौंदा- कविता देवी, जदयू
यह भी पढ़ें: SUCCESS STORY: अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे मिलाने में लग जाती है
जुलाई के महीने में कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों के पार्टी के खिलाफ बगावत के बाद कांग्रेस और जेडीएस की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने सभी 17 विधायकों को निलंबित कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के 14 और जेडीएस के तीन विधायक शामिल थे. चुनाव आयोग ने आज 17 में से 15 विधानसभा क्षेत्रों में 21 अक्टूबर को चुनाव कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक मस्की और राजा राजेश्वरी नगर चुनावी क्षेत्रों में चुनाव का ऐलान कुछ वजहों से नही कराया जा रहा है, हालांकि चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नही किया कि इन दो सीटों पर चुनाव क्यों नही कराए जा रहे है.
- गोकाक
- अथनी
- रानीबेन्नूर
- कागवाड
- हिरेकेरूर
- येल्लापुर
- यशवंतपुर
- विजयनगर
- शिवाजी नगर
- होसकोटे
- हुनसुर
- कृष्णाराजपेट
- महालक्ष्मी ले आउट
- के.आर. पुरम
- चिक्कबल्लापुर
यह भी पढ़ें: IRCTC: ये है देश की पहली प्राइवेट ट्रेन (Private Train) का किराया, सिर्फ सवा 6 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंच जाएंगे
CEC सुनील अरोड़ा ने बताया कि महाराष्ट में 288 सीटों के लिए चुनाव होंगे तो हरियाणा में 90 सीटों के लिए. महाराष्ट्र में इस बार 8.9 करोड़ वोटर हैं, वहीं हरियाणा में एक करोड़ 24 लाख वोटर हैं. महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा. हरियाणा में 2 नवंबर और महाराष्ट्र में 9 नवंबर को वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव की घोषणा के साथ ही आज शनिवार से ही दोनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब इन राज्यों में नई योजनाओं की घोषणा नहीं हो सकेंगी.