विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कोंटा से बसपा प्रत्याशी का अपहरण, सुकमा में मिले

बसपा के कोंटा विधानसभा से प्रत्याशी बुधराम कटामि को गुरुवार की रात करीब 10 बजे न्यू राजेन्द्र नगर बसपा प्रदेश कार्यालय के पास से स्कार्पियो सवार कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए. बुधराम को नामांकन भरने के बाद से उन्‍हें कई दिनों से फोन पर धमकियां मिल रही थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कोंटा से बसपा प्रत्याशी का अपहरण, सुकमा में मिले

बसपा के कोंटा विधानसभा से प्रत्याशी बुधराम कटामि को गुरुवार की रात करीब 10 बजे न्यू राजेन्द्र नगर बसपा प्रदेश कार्यालय के पास से स्कार्पियो सवार कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए. बाद में सुकमा से उन्‍हें बरामद किया गया. बुधराम कटामि को नामांकन भरने के बाद से उन्‍हें कई दिनों से फोन पर धमकियां मिल रही थी. बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पोयाम ने बताया कि सभी 6 प्रत्याशी सहित जिला अध्यक्ष भी पार्टी कार्यालय आए हुए हैं. इसी दौरान पार्टी कार्यालय से बाहर मोबाइल से बात करते हुए स्कार्पियो CG LQ, 1007 से कुछ लोग आए और बुधराम का अपहरण करके ले गए। प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी व राजेन्द्र नगर थाने में शिकायत करने की जानकारी दी. बुधराम का मोबाइल बंद बताया जा रहा है. 

Advertisment

दूसरी ओर, डकैतों द्वारा अपहृत सेवानिवृत्त फॉरेस्ट एसडीओ रामाश्रय पांडेय, लिपिक और ड्राइवर डकैतों की पकड़ से मुक्त करा लिए गए. ये सभी गुरुवार की रात में करीब 3:00 बजे अपने घर पहुंच गए. तीनों को रात में ही अस्‍पताल ले जाया गया. माना जा रहा है कि फिरौती की रकम देने के बाद ही ये लोग डकैतों के चंगुल से छूटे हैं, क्‍योंकि एक दिन पहले डाकू बबली कोल ने पीड़ित परिवारों से 15 मिनट तक बात कर फिरौती की बड़ी डील की थी.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election Budhram Katami Candidate Threatning chhattisgarh Kidnapping raipur BSP mobile
      
Advertisment