Telangana: प्रचार के दौरान BRS उम्मीदवार पर चाकू से हमला, हैदराबाद किया गया रेफर

Telangana: प्रचार के दौरान BRS उम्मीदवार पर चाकू से हमला, हैदराबाद किया गया रेफर

Telangana: प्रचार के दौरान BRS उम्मीदवार पर चाकू से हमला, हैदराबाद किया गया रेफर

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
telengana

बीआरएस प्रत्याशी पर हमला( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार के लिए ताकत झोंक दी है. वहीं, बीआरएस उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हमला किया गया है. मेडक से सांसद और दुब्बाका से विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार कोथा प्रभाकर रेड्डी पर अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला कर दिया है.  जानकारी के मुताबिक, प्रभाकर रेड्डी सोमवार को दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू घोंप दिया. प्रत्याशी समर्थकों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई  वे फौरन उन्हें लेकर गजवेल अस्पताल पहुंचे. मामूली उपचार के बाद उन्हें हैदराबाद रवाना किया. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार, बीआरएस सांसद और दुब्बाका से विधानसभा के प्रत्याशी प्रभाकर रेड्डी करीब 12 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने गए थे. इसी दौरान एक शख्स ने उनपर चाकू से हमला बोल दिया. उनके कुछ समर्थकों ने हमलावर को पकड़कर  उसकी धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस चाकू मारने वाले शख्स की पहचान करने के प्रयास कर रही है. हाईप्रोफाइल केस को देखते हुए पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

चुनाव प्रचार के दौरान हमला

हालांकि, तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान हमला का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई प्रत्याशियों को निशाना बनाया गया है. 25 अक्टूबर को तेलुगु न्यूज चैनल एनटीवी के डिबेट शो के दौरान कुथबुल्लापुर से भारत राष्ट्र समिति बीआरएस के विधायक विवेकानंद गौड़ ने भाजपा उम्मीदवार कुना श्रीशैलम गौड़ पर हमला कर दिया था. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था.

Source : News Nation Bureau

medak assembly
      
Advertisment