Advertisment

बीजेपी आज नहीं पेश करेगी सरकार बनाने का दावा पेश बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार का बयान

राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी की राय है कि जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बीजेपी महाराष्ट्र में अल्पमत सरकार बनाने के खिलाफ है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी आज नहीं पेश करेगी सरकार बनाने का दावा पेश बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार का बयान

सीएम देवेंद्र फडणवीस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी गुरुवार को राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बीजेपी प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात से पहले यहां संवाददाताओं से मुनगंटीवार ने कहा कि बीजेपी अल्पमत सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है. साथ ही उन्होंने राज्य में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना के पाला बदल लेने संबंधी बातचीत को 'अनुचित' करार दिया. मुनगंटीवार ने कहा, 'हम आज सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. हम मौजूदा सरकार को चलाने संबंधी विभिन्न कानूनी जटिलताओं पर राज्यपाल से विस्तृत बातचीत करना चाहते हैं.'

राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी की राय है कि जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'बीजेपी महाराष्ट्र में अल्पमत सरकार बनाने के खिलाफ है.' मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की जिद पर मुनगंटीवार ने कहा, 'फडणवीस सिर्फ बीजेपी नेता नहीं हैं, बल्कि उन्हें शिवसेना के मुख्यमंत्री के तौर पर भी देखा जाना चाहिए। उनके नेतृत्व और सभी दलों में उनकी स्वीकार्यता को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं, दिल्‍ली में खुश हूं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले

उन्होंने कहा, 'यहां तक कि शिवसेना ने भी कई तरीकों से जाहिर किया है कि वह भाजपा के साथ रहना और सरकार बनाना चाहती है. कुछ बाधाएं हैं लेकिन उन्हें दूर कर लिया जाएगा.' मुनगंटीवार ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार गठन को लेकर गतिरोध बीजेपी की वजह से नहीं है. साथ ही उन्होंने उन अटकलों को भी नकार दिया कि शिवसेना के विधायक पाला बदल सकते हैं. उन्होंने कहा, 'शिवसेना अपने विधायकों एवं उनकी वफादारी से भली-भांति परिचित है. विधायकों का पार्टी में टूट के बारे में बात करना अनुचित है. पार्टी के टूटने के बारे में बात करना निर्वाचित प्रतिनिधि का अपमान है. यह अनुचित है.'

यह भी पढ़ें: 50-50 फॉर्मूले पर अड़े शिवसेना के विधायक, उद्धव ठाकरे पर छोड़ा आखिरी फैसला

मुनगंटीवार ने उन अफवाहों को भी नकार दिया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'नितिन जी कभी महाराष्ट्र नहीं आएंगे. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना दूर-दूर तक उनके ख्वाब में नहीं होगा.' बीजेपी और शिवसेना मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उलझी हुई हैं, जिससे 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में गठबंधन को 161 सीट मिलने के बावजूद सरकार गठन को लेकर गतिरोध बना हुआ है। दोनों दलों के सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि उनके बीच पिछले दरवाजे से बातचीत जारी है और कोई महत्त्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है.

maharashtra BJP Leader ShivSena BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment