logo-image

असम में BJP ने 11 विधायकों के काटे टिकट, CM सर्बानंद और हेमंत पुरानी सीट से लड़ेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव में इस बार 11 विधायकों के टिकट काटे हैं. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पुरानी माजुली सीट से लड़ेंगे, जबकि मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी से ताल ठोकेंगे.

Updated on: 05 Mar 2021, 10:53 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव में इस बार 11 विधायकों के टिकट काटे हैं. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पुरानी माजुली सीट से लड़ेंगे, जबकि मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी से ताल ठोकेंगे. प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास पाटाछारकुछी से लड़ेंगे. बीजेपी ने शुक्रवार को कुल 126 में से 70 सीटों के टिकट घोषित किए. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि असम में 126 में से 26 सीट सहयोगी दल असम गण परिषद को पार्टी ने दी है, जबकि दूसरे सहयोगी यूपीपीएल को 8 सीटें बीजेपी ने दी हैं. उन्होंने बताया कि आज 70 सीट के टिकट घोषित किए गए. जिसमें 11 नए चेहरों को मौका मिला है.

असम में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी में कोई गतिरोध नहीं, संसदीय बोर्ड लेगा निर्णय : प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी में कहीं किसी तरह का गतिरोध नहीं है. कौन मुख्यमंत्री का चेहरा बनेगा, इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल के साथ हेमंत बिस्वा शर्मा के नाम को लेकर लग रहीं अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया बातें बना रहा है. दरअसल हाल में सियासी गलियारे में चर्चा रही कि मुख्यमंत्री सर्बानंद और मंत्री हेमंत बिस्वा के गुट को चुनाव में साथ-साथ लेकर चलने के लिए बीजेपी किसी को सीएम फेस घोषित किए बगैर चुनाव मैदान में उतारने वाली है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास का सीएम चेहरे को लेकर यह बयान बेहद अहम है. 

बीजेपी मुख्यालय पर शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत में असम के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि राज्य में पार्टी सत्ता में वापसी करेगी, बीजेपी इस बार भी विकास के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जी-जान से चुनाव में जुटे हैं. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पार्टी का कोई कार्यकर्ता सवाल नहीं कर रहा है, सिर्फ मीडिया सवाल उठा रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने आईएएनएस से असम में बीजेपी के 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी दो सहयोगी दलों असम गण परिषद और यूपीपीएल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. जिस तरह से केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने असम में विकास कार्य किए हैं, उससे इस बार जरूर पार्टी 100 से ज्यादा सीटें जीतने का टारगेट हासिल करेगी.

आपको बता दें कि असम में तीन चरणों के लिए 27 मार्च, एक और छह अप्रैल को मतदान होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को राज्य की कुल 126 में से 70 सीटों के टिकट घोषित कर दिए. बीजेपी ने इस बार 11 विधायकों के टिकट काटे हैं. बीजेपी ने गठबंधन के तहत असम गण परिषद को 26 और यूपीपीएल को आठ सीटें दी हैं.