दिल्ली सरकार ने निर्भया के आरोपियों को बचाने की कोशिश की-मनोज तिवारी

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party-BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari, BJP) ने निर्भया मामले (Nirbhaya Case) को लेकर केजरीवाल सरकार (Arvind Kejariwal Government) पर एक बार फिर से निशाना साधा है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली सरकार ने निर्भया के आरोपियों को बचाने की कोशिश की-मनोज तिवारी

मनोज तिवारी( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party-BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari, BJP) ने निर्भया मामले (Nirbhaya Case) को लेकर केजरीवाल सरकार (Arvind Kejariwal Government) पर एक बार फिर से निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने कहा कि दो सालों तक गुनहगारों को सजा के बारे में बताना था, फिर दिल्ली सरकार ने क्यों नहीं जानकारी दी. मनोज तिवारी के मुताबिक, यह मामला जेल विभाग का है और जेल विभाग दिल्ली सरकार के अंडर में आती है. AAP की सरकार ऐसा करती है, उपर से दिल्ली के उप मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारे पास दिल्ली पुलिस होती, तो सजा दिला देते.'

Advertisment

मनोज तिवारी ने दिल्ली की सरकार पर साफ आरोप लगाया कि अब तो स्पष्ट हो चुका है जो काम केजरीवाल सरकार का था, उन्होंने नहीं किया. मनोज तिवारी के अनुसार ये साफ है कि केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर गुनहगारों को बचाने की कोशिश की. ये सवाल राजनीति का नहीं, बल्कि अगर आप बलात्कारियों को भी बचाने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढे़ं: परीक्षा पर चर्चा 2020: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को छात्रों से करेंगे बातचीत

वहीं निर्भया के दोषियों की फांसी में बार-बार हो रही देरी पर निर्भया की मां ने शनिवार को आदमी आदमी पार्टी और बीजेपी पर बेहद नाराजगी जताई है. AAP और BJP का नाम लिए बिना निर्भया की मां ने कहा कि जब 2012 में उनकी बेटी के दरिंदों ने वहशीपन किया था उस वक्त इन दोनों दलों के लोगों ने सिर पर काली पट्टी बांधी और हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया था.

दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी बयान दिया था कि दिल्ली पुलिस आप सरकार को दो दिन के लिए दे दी जाए, निर्भया के दोषियों को हम फांसी चढ़वा देंगे. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि निर्भया के दोषियों को फांसी में देरी के पीछे AAP सरकार की लापरवाही है. दोनों पार्टियों की ओर से फांसी में होने वाली देरी को लेकर यही बयान दिए जा रहे हैं.

यह भी पढे़ं: AAP को जीत दिलाने मैदान में उतरीं मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के लिए नया डेथ वारंट कोर्ट जारी कर दिया है. चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. पहले चारों दोषी विनय, मुकेश, पवन और अक्षय को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी.

HIGHLIGHTS

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने निर्भया मामले को लेकर केजरीवाल सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है.
मनोज तिवारी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने निर्भया के आरोपियों को बचाने की कोशिश की.
मनोज तिवारी के अनुसार ये साफ है कि केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर गुनहगारों को बचाने की कोशिश की.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election manoj tiwari Nirbhaya Rape Case AAP justice Indira Jaysingh Delhi assembly Election
      
Advertisment