मिजोरम में दुर्गाष्टमी से बीजेपी शुरू करेगी चुनाव प्रचार

भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर यानी दुर्गाष्टमी से राज्य में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
मिजोरम में दुर्गाष्टमी से बीजेपी शुरू करेगी चुनाव प्रचार

भारतीय जनता पार्टी 17 अक्टूबर यानी दुर्गाष्टमी से पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. पार्टी को उम्मीद है कि इस राज्य में इस बार वह उपस्थिति दर्ज करने में कामयाब हो जाएगी. बता दें कि प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है.

Advertisment

पूर्वोत्तर भारत के असम और मणिपुर में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद बीजेपी इस राज्य में भी पूरी ताक़त झोंक रही है, ताकि यहाँ भी वैसी ही जीत दोहराई जा सके.

17 अक्टूबर को राज्य में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्य की राजधानी आइजोल में पार्टी मुख्यालय का शुभारंभ भी करेंगे. उसी दिन शाह बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. माना जा रहा है कि करीब 1500 कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित रहेंगे.

इस बीच, पार्टी ने तय किया है कि वह अपने बुते चुनाव मैदान में उतरेगी और किसी भी दल से चुनाव पूर्व समझौता नहीं करेगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अगर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं आईं तो किसी पार्टी से समझौता किया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Assembly Election Allience Durgashtmi Election campaign BJP mizoram amit shah
      
Advertisment