पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. बंगाल में मतदाताओं को रुझाने के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी हैं. मंगलवार को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन (MP Jaya Bachchan) को लेकर एक बड़ी खबर सामने है कि वह सोमवार को टीएमसी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगी. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जया बच्चन पर निशाना साधा है.
कोलकाता में सपा की सांसद जया बच्चन ने कहा कि मेरी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने मुझे टीएमसी को अपना समर्थन देने के लिए यहां आने को कहा है. मेरे मन में सीएम ममता बनर्जी के लिए अत्यंत प्रेम और सम्मान है. अत्याचारों के खिलाफ लड़ने वाली एक अकेली महिला हैं.
सपा नेता जया बच्चन की आज टॉलीगंज में टीएमसी के लिए होने वाली प्रचार रैली पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र है, सबको अधिकार है. उत्तर प्रदेश से वे आती हैं जहां का मैं चुनाव प्रभारी था, वहां तो उनके (जया बच्चन) दर्शन नहीं हुए. उनका भी स्वागत है.
ममता बनर्जी ने भरी हुंकार
पश्चिम बंगाल के हुगली में ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए बंगाल और दिल्ली पर फतेह की बात कही. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ' मैं अपने एक पैर पर बंगाल जीतूंगी और भविष्य में मैं अपने दो पैरों पर दिल्ली में जीत हासिल करूंगी. ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'आठ चरण में चुनाव कराने की क्या जरूरत थी? यह भाजपा मंडल द्वारा किया गया था. वर्तमान में कोरोना की स्थिति को देखते हुए क्या उन्हें थोड़े समय के भीतर ही चुनाव संपन्न नहीं करना चाहिए था.'
महिला मतदाताओं की बढ़ती संख्या बंगाल चुनावों में निभाएगी अहम भूमिका
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में महिला मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी मौजूदा विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के नतीजों में अहम भूमिका निभा सकती है. यहां न केवल महिला मतदाताओं का प्रतिशत 49 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया है, बल्कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची में लिंग अनुपात (Sex Ratio) भी पिछले वर्ष की तुलना में 956 से बढ़कर 961 हो गया है. अन्य बड़े राज्यों में पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य है जहां चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी काफी ज्यादा रही है. तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल चौथा प्रमुख राज्य है जहां चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी अधिक है. केरल (kerala) में जहां महिला मतदाताओं का प्रतिशत 51.4 प्रतिशत है, वहीं तमिलनाडु में 50.5 और आंध्र प्रदेश में 50.4 प्रतिशत है. पश्चिम बंगाल में यह प्रतिशत 49.01 प्रतिशत है.
Source :