logo-image

केरल में 115 सीटों चुनाव लड़ेगी बीजेपी, उम्मीदवारों का ऐलान, ई श्रीधरन को भी टिकट

केरल (Kerala) में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य की 115 सीटों पर ताल ठोंकेगी.

Updated on: 17 Mar 2021, 01:25 PM

highlights

  • केरल में 115 सीटों चुनाव लड़ेगी बीजेपी
  • 112 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया
  • मेट्रोमैन ई श्रीधरन को बीजेपी ने दिया टिकट 

नई दिल्ली:

केरल (Kerala) में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल में अपनी जगह बनाने की कोशिश में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य की 115 सीटों पर ताल ठोंकेगी. साथ ही बीजेपी ने राज्य में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने मेट्रो मैन ई. श्रीधरन (Metro Man E Sreedharan) को भी टिकट दिया है. ई. श्रीधरन पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन (Kummanam Rajasekharan) भी दो सीटों पर अपना भाग्य आजमाएंगे. के. सुरेंद्रन राज्य की मंजेश्वर और कोन्नी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें : Assembly Elections Updates: ममता बनर्जी फिर उतरेंगी चुनावी मैदान में, 15 मार्च से करेंगी प्रचार 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि केरल में बीजेपी का चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन है. बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की 25 सीटें इन चार पार्टियों की होंगी. अरुण सिंह ने कहा कि मेट्रो मैन ई. श्रीधरन पलक्कड़ से चुनाव लड़ेंगे. उल्लेखनीय है कि केरल में 6 अप्रैल को एक चरण में 140 सीटों पर वोट पड़ेंगे, जबकि 2 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

केरल में बीजेपी की लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट:-

  • मंजेश्वर सीट- के सुरेंद्रन
  • कोन्नी सीट- के सुरेंद्रन
  • पालक्काड सीट- ई श्रीधरन
  • नेमम सीट- कुम्मनम राजशेखरन
  • कट्टाक्काडा सीट- पीके कृष्णदास
  • धर्मदम सीट- सीके पद्मनाभन
  • त्रिशुर सीट- सुरेश गोपी (सांसद)
  • इरिन्जालाकुडा सीट- जैकब थॉमस (आईपीएस)
  • कासरगोड सीट- श्रीकांत
  • उदुमा सीट- वेलायुधान ए
  • कान्हांगाड सीट- बलराज एम
  • त्रिकारीपुर सीट- शिबिन टीवी
  • पय्यन्नूर सीट- केके श्रीधरन
  • कालियासरी सीट- अरुण कैथाप्रम
  • तलिपरम्बा सीट- गंगाधरन एपी
  • लिरिक्कुर सीट- अनियम्मा राजेंद्रन
  • अजिक्कोड सीट- के रंजीत
  • कन्नू सीट- अर्चना वंदिचल
  • थालास्सेरी सीट- एन हरिदास
  • कुथुपरम्बा सीट- सी सदानंदन मास्टर
  • मत्तनूर सीट- बीजू एलक्कुझी
  • पेरवुर सीट- स्मिता जयमोहन
  • मानंतवाड़ी सीट- मणिकुटन सीट
  • कलपेट्टा सीट- सुबिश टीएम
  • वडक्कारा सीट- एम राजेश कुमार
  • कुटियाडी सीट- पीपी मुरली
  • नादापुरम सीट- एमपी राजन
  • कोईलांडी सीट- एनपी राधाकृष्णन
  • पेरम्ब्रा सीट- सुधीर केवी
  • बालुसेरी सीट- लिबिन भास्कर
  • एलाथुर सीट- टीपी जयचंद्रन मास्टर
  • कोझिकोड उत्तर सीट- एमटी रमेश
  • कोझिकोड दक्षिण सीट- नव्य हरिदास
  • बेपूर सीट- केपी प्रकाश बाबू
  • कुन्नामंगलम सीट- वीके सजीवन
  • कोडुवल्ली सीट- टी बालासोलन
  • तिरुवम्बाडी सीट- बेबी अबंत
  • कोंडोत्ती सीट- शीभा उन्नीकृष्णन
  • एर्नाड सीट- दिनेश
  • नीलंबूर सीट- टीके अशोक कुमार
  • वंडूर सीट- पीसी विजयन
  • मंजेरी सीट- रश्मिनाथ पी आर
  • पेरिंतलमण्णा सीट- सुचित्रा मट्टाडा
  • मांकड़ सीट- सजेश एलायिल
  • मलप्पुरम सीट- सेतुमाधवन
  • वेंगर सीट- प्रेमन मास्टर
  • वल्लिक्कुनु सीट- पीतांबरन पलट
  • तिरुरंगाडी सीट- सत्तार हाजी
  • तनूर सीट- नारायणन मास्टर
  • तिरुर सीट- अब्दुल सलाम
  • कोट्टक्कल सीट- पीपी गणेशन
  • तिर्ताला सीट- शंकु टी दास
  • पट्टांबि सीट- केएम हरिदास
  • शोरनुर सीट- संदीप वारियर
  • ओट्टापालम सीट- पी वेणुगोपाल
  • कोंगद सीट- एम सुरेश बाबू
  • मालम्पुज्हा सीट- सी कृष्णकुमार
  • तरूर सीट- केपी प्रकाश
  • चित्तूर सीट- वी नटेशन
  • आलत्तूर सीट- प्रशांत शिवन
  • चेलाक्कारा सीट- शजुमोन वट्टटक्कड़
  • कुन्नामकुलम सीट- केके अनीशकुमार
  • गुरुवायुरू सीट- निवेदिता
  • मानलूर सीट- ए एन राधाकृष्णन
  • वडक्कांचेरी सीट- उल्लास बाबू
  • ओल्लुर सीट- बी गोपालकृष्णन
  • नट्टीका सीट- एके लोचनन
  • पुलुक्काड सीट- ए नागेश
  • कोदुंगल्लुर सीट- संतोष चिराकुलम
  • पेरुम्बावूर सीट- टीपी सिंधु मोल
  • अंगामालि सीट- केवी साबू
  • अलुवा सीट- एमएन गोपी
  • वैपिन सीट- के एस शैजु
  • कोच्चि सीट- सीजी राजगोपाल
  • थ्रिप्पुणिलुरा सीट- केएस राधाकृष्णन
  • एर्णाकुलम सीट- पद्मजा एस मेनन
  • त्रिक्काकारा सीट- एस साजी
  • कुन्नालुनाद सीट- रेणु सुरेश
  • पिरावोम सीट- एमए आशीष
  • मूवाट्टुपुला सीट- जिजी जोसेफ
  • उदुम्बंचोला सीट- रेम्या रवींद्रन
  • तोडुपुजा सीट- श्याम राज पी
  • पीरूमडे सीट- श्रीनगरी राजन
  • पाला सीट- जे प्रमिला देवी
  • कडुलुरुलि सीट- लिजिनलाल सीट
  • कोट्टायम सीट- मिनर्वा मोहन
  • पुलुप्पल्ली सीट- एन हरि
  • चंगनस्सेरी सीट- रमन नायर
  • कांजिरापल्ली सीट- अल्फोंस कन्ननथनम (सांसद)
  • अल्लाप्पुज्हा सीट- आर संदीप वाचस्पति
  • अंबलापुज्हा सीट- अनूप एंटनी जोसेफ
  • हरीपाड सीट- के सोमण
  • मावेलिक्कारा सीट - संजू
  • चेंगन्नुर सीट- एमवी गोपकुमार
  • तिरुवल्ला सीट- अशोकन कुलानदा
  • अराणमुला सीट- बिजु मैथ्यू
  • अडूर सीट- पंडालन प्रतापन
  • चावरा सीट- विवेक गोपन
  • कुन्नथुर सीट- राजी प्रसाद
  • कोट्टारक्कारा सीट- व्याक्कल सोमन
  • पटनापुरम सीट- जितिन देव
  • पुनलुर सीट- अयूर मुरली
  • चादयामंगालम सीट- विष्णु पट्टनाथनम
  • चातन्नूर सीट- बीबी गोपकुमार
  • अत्तिंगल सीट- पी सुधीर
  • चिरयिंकीलु सीट- आशानाथ
  • नेडुमंगाड सीट- जे आर पद्मकुमार
  • वट्टीयूरक्कावु सीट- वीवी राजेश
  • तिरुवनन्तपुरम सीट- कृष्णकुमार
  • अरुविक्कारा सीट- सी शिवनकुट्टी
  • परस्साला सीट- करमना जयन
  • नेय्याट्टिनकरा सीट- राजशेखरन एस नायर

यह भी पढ़ें : उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी का जदयू में विलय, हुआ औपचारिक ऐलान

केरल के अलावा आज भारतीय जनता पार्टी ने अन्य चुनावी राज्यों में भी अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. तमिलनाडु में बीजेपी 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जहां उसने अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आज असम में बीजेपी ने 17 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. असम में बीजेपी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने आज पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की 31 में से 27 सीटों और चौथे चरण की 44 सीटों में से 36 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की है.