फिर मोदी और शाह के बल पर हरियाणा में बिछी चुनावी बिसात, बाकी मोहरे भी तैनात

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
फिर मोदी और शाह के बल पर हरियाणा में बिछी चुनावी बिसात, बाकी मोहरे भी तैनात

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बल पर फिर एक बार हरियाणा में चुनावी बिसात बिछ गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.

Advertisment

बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताया है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सनी देओल और हेमा मालिनी का भी नाम है. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य भी हरियाणा में प्रचार करेंगे.

Narendra Modi BJP amit shah BJP star campaigners cm manohar lal khattar haryana assembly elections
      
Advertisment