Madhya Pradesh Election: आज अमित शाह समेत BJP के स्‍टार प्रचारकों की सभा, राहुल गांधी भी भरेंगे हुंकार

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की फौज उतार दी है.

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की फौज उतार दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh Election: आज अमित शाह समेत BJP के स्‍टार प्रचारकों की सभा, राहुल गांधी भी भरेंगे हुंकार

अमित शाह और राहुल गांधी

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्‍टार प्रचारकों की फौज उतार दी है. आज से कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी जहां दो दिन तक मध्‍य प्रदेश में डेरा जमाएंगे वहीं बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह आज कई जन सभाएं करेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 और 24 नवंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह का कार्यक्रम

Advertisment
  • 11बजे छिंदवाड़ा के पार्ढूना के नगरपालिका ग्राउंड में जनसभा
  • 12 बजे सिवनी के लखनादौन के मिशन स्कूल में जनसभा
  • 1.25 बजे बालाघाट के उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में जनसभा 3.30 बजे जबलपुर के सिहोरा विधानसभा के घोष स्टेडियम में जनसभा
  • 4.30 बजे कटनी के मिशन चौक में रोड शो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दौरा कार्यक्रम

  • 12.00 बजे बासौदा (विदिशा)
  • 01.30 बजे मंडीदीप (रायसेन)
  • 02.50 बजे नसरूल्लागंज (सीहोर)

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

  • 12.35 बजे सिंगरौली में जनसभा। 
  • 2.25 बजे रीवा जिले के गुढ़ में जनसभा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

  • 10.10 बजे सतना जिले के अमरपाटन में जनसभा
  • 11 बजे सीधी की चुरहट विधानसभा के रामपुर नेकिन जनसभा
  • 11.50 बजे रीवा जिले के त्यौंथर में जनसभा
  • 12.50 बजे सतना की चित्रकूट के मझगंवा में जनसभा
  • 1.40 बजे सतना में जनसभा
  • 2.30 बजे सतना जिले के रैगांव में जनसभा
  • 3.20 बजे पन्ना के विधानसभा के अजयगढ़ में जनसभा
  • 5.40 बजे इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम
  • 6.30 बजे इंदौर के देपालपुर विधानसभा के बेटमा में जनसभा
  • 7.30 बजे इंदौर जिले के राऊ में जनसभा
  • 8 बजे इंदौर क्रमांक 5 विधानसभा के मूसाखेडी में जनसभा
  • 8.45 बजे इंदौर क्रमांक 2 विधानसभा में जनसभा
  • 9.20 बजे इंदौर क्रमांक 1 में कुशवाह नगर में जनसभा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

  • 1.05 बजे पत्रकार वार्ता, ग्वालियर
  • 4.25 बजे पत्रकार वार्ता, भोपाल

राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

  • 11.05 बजे उज्जैन के घट्टिया के ताजपुर में जनसभा।
  • 8 बजे बुरहानपुर में जनसभा।

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी

  • 10.10 बजे छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में जनसभा
  • 11.20 बजे  छिंदवाड़ा के परासिया में जनसभा
  • 12.35 बजे बैतूल जिले के आमला में जनसभा
  • 2.15 बजे बालाघाट के कटंगी में जनसभा
  • 4.20 बजे रायसेन के भोजपुर में जनसभा


Source : News Nation Bureau

BJP congress rahul gandhi amit shah manoj tiwari nirmala-sitaraman shivraj-singh-chauhan madhya pradesh election Kamalnath Assembly election 2018 BJP Presiden
Advertisment