भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं बल्कि गांधी-नेहरू परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, यही कारण है कि पार्टी का जो भी सेनापति होता है, वह गांधी-नेहरू परिवार से ही होता है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने रविवार को सिगरौली, उमरिया और चुरहट में आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस का रिकार्ड विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का रहा है. कांग्रेस झूठे वादे करने वाली, झूठ बोलने वाली पार्टी है.
यह भी पढ़ेंः बाप रे बाप ! नेताजी के घर में तो लगा है पैसों का पेड़, 5 साल में कई गुनी बढ़ गई दौलत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादों का एटीएम है. जिस तरह एटीएम में कार्ड डालने पर नोट निकल आते हैं, वैसे ही कांग्रेस के एक एटीएम में कोई भी सवाल डालो, एक झूठा वादा निकल आता है. बीजेपी की सरकारें इसके उलट हैं.शाह ने कहा कि 28 तारीख को मतदान है और जनता तय करेगी कि किसकी सरकार बनना है. चुनाव में दो खेमे हैं. एक तरफ बीजेपी है, जो मोदी और शिवराज के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. दूसरी तरफ कांग्रेस है, जिसका कोई नेता और नीति नहीं है. मयप्रदेश क्या, किसी भी प्रांत में कांग्रेस का नेता तय नहीं है.
यह भी पढ़ेंः सत्ता का सेमीफाइनल : क्या मन बना रही है संस्कारधानी जबलपुर की जनता
शाह ने तंज कसा कसते हुए कहा कि सेनापति न होने वजह यह है कि कांग्रेस में वही सेनापति होता है, जो गांधी-नेहरू परिवार में जन्म लेता है. कुछ दिन पहले जब प्रधानमंत्री मोदी ने यही बात कही, तो बहुत से कांग्रेसी टूट पड़े. बताने लगे इसे बनाया अध्यक्ष, उसे बनाया अध्यक्ष. लेकिन जब से इंदिरा गांधी ने कांग्रेस से अलग होकर इंदिरा कांग्रेस बनाई, नेहरू-गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता अयक्ष नहीं बना. शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब तक बंटाढार की सरकार रही, कभी दो घंटे बिजली मिलती थी, तो कभी चार घंटे. शिवराज मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम किया.
Source : IANS