भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

असम में जेपी नड्डा ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, जनता के लिए 10 बड़े ऐलान

असम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए 10 बड़े ऐलान किए हैं.

असम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए 10 बड़े ऐलान किए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Assam BJP

असम में बीजेपी ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, जनता के लिए 10 बड़े ऐलान( Photo Credit : BJP (Twitter))

असम में भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए 10 बड़े ऐलान किए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुवाहाटी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है. संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले असम में कई चुनौतियां थीं, जिनका सामना एनडीए की सरकार ने किया. नड्डा ने कहा कि 10 संकल्प के साथ हम असम के सामने हैं.

Advertisment

असम में बीजेपी के 10 संकल्प:-

  1. मिशन ब्रह्मपुत्र. बाढ़ जो यहां की समस्या बनी हुई है, उसे नए-नए तरीके से रोकने का प्रयास किया जाएगा ताकि हम बाढ़ की त्रासदी से असम की जनता को बचा सकें और वो विकास की नई कहानी लिख सकें.
  2. ओरुनोडोई योजना के तहत 30 लाख पात्र परिवारों को महीने में 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता.
  3. अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ-साथ नाम घरों का अच्छे से निर्माण हो सके उसके लिए सभी नाम घरों को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता.
  4. मिशन शिशु उन्नयन- बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध. बच्चों को उच्च गुणत्ता पूर्ण शिक्षा निशुल्क दी जाएगी. आठवीं कक्षा के बाद की छात्राओं को साइकिल.
  5. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, असम में NRC लागू करने का वादा. NRC से असम में रह रहे घुसपैठियों को बाहर करेंगे. भारतीय नागरिकों की पहचान करेंगे. 
  6. असम के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए परिसीमन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
  7. असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 'असम आहार आत्मानिर्भरता' अभियान. इसके लिए माइक्रो और मैक्रो स्तर पर योजना बनेगी. इसे कई क्षेत्रों में आगे ले जाया जाएगा.
  8. असम को देश में सबसे तेजी से काम करने वाला राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध. सार्वजनिक क्षेत्र में 2 लाख नौकरियां प्रदान करेंगे (31 मार्च 2022 तक 1 लाख और शेष बाद में). निजी क्षेत्र में भी 8 लाख रोजगार देंगे. 
  9. स्वामी विवेकानंद के नाम से योजना चलाएंगे, जिसमें स्टार्टअप करने वालों को बढ़ावा मिलेगा. इससे 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य.
  10. सभी नागरिकों को उन्हें विकसित करने के लिए भूमि अधिकारों के साथ सशक्त करेंगे. भूमिहीन भारतीय नागरिकों को भूमि अधिकार प्रदान किए जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • असम में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
  • जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया
  • जनता के लिए 10 बड़े ऐलान किए
जेपी-नड्डा assam-bjp-manifesto bjp-manifesto-in-assam assam-assembly-elections-2021 बीजेपी-संकल्प-पत्र
      
Advertisment