BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल, CM अरविंद केजरीवाल की तुलना रावण से की

बीजेपी के सहयोगी पार्टी जेडीयू के उम्मीदवार एचसीएल गुप्ता के लिए वोट मांग रहे थे. इस दौरान जेडीयू के अध्य़क्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे

author-image
Sushil Kumar
New Update
BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल, CM अरविंद केजरीवाल की तुलना रावण से की

रमेश बिधूड़ी और अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में अब महज 6 दिन बचे हैं. चुनाव प्रचार अब 4 दिन ही चलेंगे. इस दौरान रैलियों में जुबानी जंग भी जाहिर है. साथ ही नेताओं के बिगड़े बोल भी एक के बाद एक करके सामने आ रहे हैं. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की ओऱ से रैली का आयोजन किया गया था. बीजेपी के सहयोगी पार्टी जेडीयू के उम्मीदवार एचसीएल गुप्ता के लिए वोट मांग रहे थे. इस दौरान जेडीयू के अध्य़क्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

Advertisment

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सभा को संबोधित करते हुए उनके बोल बिगड़ गए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना रावण से कर दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक और रावण पैदा हो गया है. संगम विहार की रैली के मंच पर नीतीश कुमार और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.

Source : News Nation Bureau

delhi election 2020 arvind kejriwal BJP
      
Advertisment