logo-image

बीजेपी के संकल्‍पपत्र, कांग्रेस के घोषणापत्र और जनता कांग्रेस के शपथपत्र में जानें क्‍या-क्‍या है

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. हालांकि सभी दलों ने इसे अलग-अलग नाम दिया है. बीजेपी ने इसे संकल्‍पपत्र, कांग्रेस ने घोषणापत्र और जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ ने शपथपत्र बताया है.

Updated on: 11 Nov 2018, 01:23 PM

रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. हालांकि सभी दलों ने इसे अलग-अलग नाम दिया है. बीजेपी ने इसे संकल्‍पपत्र, कांग्रेस ने घोषणापत्र और जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ ने शपथपत्र बताया है. जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ के अध्‍यक्ष अजित जोगी ने तो बाकायदा 100 रुपये के स्‍टांप पर शपथपत्र जारी किया. आइए देखते हैं इन दलों के घोषणापत्र में क्‍या है...

जोगी कांग्रेस का शपथपत्र

  • मेरी अंतिम इच्‍छा यही है कि मैं अपने शपथपत्र की सभी बातें पूरी कर सकूं
  • किसानों को कर्जमाफी सहित 5 हॉर्स पॉवर तक की बिजली मुफ्त दूंगा
  • युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दी जाएगी, स्थानीय लोगो को प्राथमिकता मिलेगी
  • सभी अनियमित कर्मचारियों का तत्काल नियमितीकरण किया जाएगा.
  • प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी.

बीजेपी का संकल्‍पपत्र

  • बीजेपी ने जो संकल्‍पपत्र जारी किया है, उसमें कहीं पर भी धान के समर्थन मूल्य और बोनस का जिक्र नहीं किया गया है.
  • संकल्‍पपत्र के अनुसार, बेरोजगारी भत्ता सिर्फ एक साल के लिए दिया जाएगा. एक साल बाद इस भत्‍ते का क्‍या भविष्‍य होगा, इसे लेकर संकल्‍पपत्र मौन है. संभव है कि एक साल के बाद सरकार बेरोजगारी भत्ता देना बंद कर दे.
  • छत्‍तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने की बात की गई है, लेकिन इसे लेकर कोई डेडलाइन तय नहीं की गई है. एक बात और, अमित शाह पहले ही बोल चुके हैं कि डा रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्‍म कर दिया है. फिर संकल्‍पपत्र में इसका जिक्र करने की जरूरत क्‍यों आन पड़ी.
  • पूरे देश में रह रहे छत्तीसगढ़ के युवकों को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए जोड़ने की बात की गई है, जबकि छत्तीसगढ़ के युवा इस प्रकार की साइट्स का कम उपयोग करते हैं.
  • हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए विश्वविद्यालय खोला जाएगा, जबकि छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बनाने की बात पहले भी की गई थी, जो आज तक परवान नहीं चढ़ पाई. विश्वविद्यालय में हिंदी के ही छात्र बहुत कम है. नया विश्वविद्यालय बनने से कोई लाभ नहीं होने वाला
  • कांग्रेस ने उठाए सवाल
    बीजेपी के संकल्‍पपत्र को लेकर कांग्रेस ने कहा, इसमें न तो किसानों के लिए कुछ है, न बेरोजगारों के लिए और न ही आदिवासियों के लिए. इसके पहले भी बीजेपी की कई घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हो पाई. यह केवल झूठ का पुलिंदा है. नक्सलवाद अभी तक खत्म नहीं कर पाए, अब भी कहा जा रहा है कि नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा.

कांग्रेस के घोषणापत्र में छत्तीसगढ़ के 36 लक्ष्य

  • 10 दिन के भीतर किसानों को किया जाएगा कर्जमुक्त.
  • 60 से अधिक उम्र के किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान
  • शराब की ब्रिकी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा

और पढ़ें : छत्‍तीसगढ़ में राफेल का मुद्दा उठाने पर जोगी ने कहा यहां के लोगों को राफेल से नहीं मतलब

  • लोकपाल अधिनियम लागू किया जाएगा
  • सामुदायिक विकास कार्यों के ​लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे
  • राज्य में पत्रकारों, वकीलों और डाक्टरों के संरक्षण के लिए विशेष कानून बनाए जाएंगे.
  • 1 रुपए की दर से मिलेगा 35 किलो चावल 
  • महिलाओं के लिए वुमेन सेल बनाया जाएगा