/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/26/0a6a2537-60f8-4e8e-bb8c-ac32fc6edbbd-91.jpg)
देवेन्द्र फडणवीस( Photo Credit : फाइल फोटो)
महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को एक बार फिर मोड़ आ गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र में ट्विटर वार शुरु हो गया है. देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. उद्धव ठाकरे बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी अब शिवसेना पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने स्वीट कर शिवसेना को 'सोनिया सेना' बताया है.
"गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में,
वो तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चला करते हैं"'सोनिया सेना' को सर्कस का शेर बनने के लिए बधाई।
हम लौट के आएंगे, पूरे बहुमत से आएंगे। याद रखना। #MaharashtraPoliticalDrama
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) November 26, 2019
बड़ी कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट किया कि बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले,
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले.
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले।
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।#MahaDeceit— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 26, 2019
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर इसे सत्य की जीत बताया है.
सत्यमेव जयते , जय महाराष्ट्र , जय हिंद ।
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) November 26, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो