राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajsthan Assembly Election 2018) के लिए BJP ने घोषणापत्र (Menifesto) जारी कर दिया है. घोषणापत्र (Menifesto) युवाओं, ब्राह्मणों और किसानों को रिझाने का प्रयास किया गया है, वहीं किसी भी तरह की घुसपैठ पर पार्टी के तेवर तल्ख हैं. राजस्थान गौरव संकल्प पत्र नाम से जारी घोषणापत्र में बीजेपी ने भगवान परशुराम बोर्ड के गठन करने का वादा किया है. वहीं नाथ समाज के मठों, आसनों का उद्धार, जीर्णोद्धार किया जाएगा, गुरु गोरक्षनाथ के पुराने योग व तंत्र के अधिष्ठाता की साहित्यिक ग्रंथों के लिए लाइब्रेरी की स्थापना की भी बात कही गई है. गुरु गोरक्षनाथ के बारे में कक्षाओं में पढ़ाया जाएगा. घोषणापत्र के अनुसार, मंदिरों की देखभाल के लिए भूमि के 40 प्रतिशत भाग की धर्म सेवा प्रधान व्यवसायिक उपयोग में ला सकतेःर्
यह भी पढ़ें : मिजोरम चुनाव 2018: क्या कांग्रेस बचा पाएगी पूर्वोत्तर का एकमात्र गढ़?
दूसरी ओर, घुसपैठ को लेकर BJP ने सख्त रुख अपनाया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. वहीं पाकिस्तान से विस्थापित बचे हुए हिंदुओं को नागरिकता देने का वादा किया गया है. घोषणापत्र में कहा गया है कि राज्य में बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान कर देश से बाहर भेजने की व्यवस्था की जाएगी.
जयपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के अलावा बड़े नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र के बारे में अरुण जेटली ने बताया, हर जिले में योग भवन का निर्माण होगा, बेरोजगारों को 5 हजार रुपये भत्ते मिलेंगे. घोषणापत्र का मुख्य आकर्षण बेरोजगारी भत्ता ही है. इसके जरिए युवाओं को लुभाने की कोशिश की गई है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने पर बोले राज्यपाल, दिल्ली से नहीं था कोई दवाब
इसके अलावा घोषणापत्र की प्रमुख बातें इस प्रकार है:
- सभी जिलों को सड़क मार्ग से जोड़ेंगे यानी राजस्थान माला प्रोजेक्ट शुरू करेंगे
- किसानों की आमदनी दोगुनी की जाएगी
- सेना भर्ती के लिए हर ब्लॉक में ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे
- 50 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी
- शहरी युवाओं को रोजगार की गारंटी देंगे
- राज्य को पूरी तरह सड़क और बिजली से जोड़ेंगे
- किसानों के लिए 250 करोड़ का स्टार्ट अप फंड बनाएंगे.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गिनाए ये काम
- पिछली बार सुराज संकल्प में 665 बिन्दुओं की घोषणा की गई थी. इनमें से 630 बिन्दुओं को यानी 95 प्रतिशत काम पूरा करके दिखाया गया है.
- राजश्री और भामाशाह योजना में 5 करोड़ लोगों को जोड़ा, 35 लाख लोगों को लाभ मिला
- पालनहार व बुढापे में पेंशन स्कीम शुरू की गई
- बच्चियों की सुरक्षा के लिए फांसी का कानून लागू किया गया, जिसके तहत 9 लोगों को फांसी हो चुकी है.
- 13 लाख ड्राप आउट बच्चे वापस आए हैं.
- 5 साल में 7 मेडिकल कॉलेज खुले हैं.
- 1100 ITI खुले हैं.
- 30 लाख किसानों को 9 हजार करोड़ बांटे गए.
- 8 हजार करोड़ की पवन योजना पर काम चल रहा है.
- ईस्टर्न केनाल 37 हजार करोड़ की योजना 13 जिले जुड़ेंगे.
- रिफायनरी का काम शुरू हो गया है.
Source : Lal Singh Fauzdar