/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/12/bjparchive-737740040-6-70.jpg)
बीजेपी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 131 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार शाम को दिल्ली में हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दिया गया. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान के चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा हुई. उसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा की गई. चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा कई वरिष्ठ मंत्री और पार्टी नेता उपस्थति रहे. इन नेताओं के अलावा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी बैठक में शरीक हुईं.
बता दें कि राजस्थानमें 7 दिसंबरकोमतदान होगा. सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में औपचारिक रूप से राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा नामांकनपत्रभरनेसिलसिला भी शुरू हो जाएगा. राज्य में 19 नंवबरतक प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे.
राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट इस प्रकार है:
इस ट्वीट के जरिए राजस्थान बीजेपी ने उम्मीदवारों के लिस्ट फाइनल होने की जानकारी दी.
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/hYhMoKEMfN
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 11, 2018
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी की। pic.twitter.com/v8RTbWJcQE
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 11, 2018