/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/09/bjprally-521527462-6-89.jpg)
बीजेपी ने जारी की अंतिम सूची
बीजेपी ने सात और उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए चौथी लिस्ट जारी की है. चौथी और अंतिम सूची में बीजेपी ने पन्ना से मौजूदा कुसुम महदेले का टिकट काट कर पूर्व मंत्री बृजेंद्रप्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पहली सूची में 176 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. दूसरी में 17, तीसरी में 32 और अंतिम चौथी सूची में 7 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इसके साथ हीं बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.जबकि कांग्रेस अभी तीन सीटों पर नाम तय नहीं कर पाई है. आज राज्य में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. चुनाव 28 नवंबर को होंगे और मतगणना 11 दिसंबर काे होगी.
Bharatiya Janata Party releases fourth list of seven candidates for the upcoming Madhya Pradesh legislative assembly elections. pic.twitter.com/0TfajoCQgJ
— ANI (@ANI) November 8, 2018