/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/05/dev-singh-15.jpg)
देवी सिंह पटेल का फाइल फोटो
मध्य प्रदेश के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार देवी सिंह पटेल का रविवार रात निधन हो गया. बताया जा रहा है उन्हें रविवार रात दिल का दौरा पड़ा था. हाल ही में बीजेपी ने 176 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.इस सूची में देवी सिंह पटेल को राजपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया था. देवी सिंह चार बार राजपुर से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. वह राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.
पूर्व राज्य मंत्री देवीसिंह पटेल का निधन देर रात उनके गांव बांदारकच्छ में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. उमा भारती सरकार में देवी सिंह राज्य मंत्री थे. वह 3 बार अनज्ड़ से विधायक रहे और 2008 में परिशिमन के बाद राजपुर से चुनाव लड़े और जीते .इसके बाद 2013 में बाला बच्चन से चुनाव हारने के बाद भाजपा ने इस बार फिर राजपुर से टिकट देकर विश्वास जताया था. उनकी अंत्येष्टि आज दोपहर 3 बजे उनके ग्रह ग्राम बांदारकच्छ में होगी. इस बार कांग्रेस नेता बाला बच्चन के सामने चुनाव लड़ रहे थे. बीजेपी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए टिकट फाइनल किया था. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. राज्य में पिछले तीन कार्यकाल से बीजेपी की सरकार है.
Madhya Pradesh: Devi Singh Patel, BJP candidate from assembly constituency of Rajpur passed away due to a heart attack, early morning today. pic.twitter.com/57qS28nZWy
— ANI (@ANI) November 5, 2018