/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/23/RAJASTHANBJP-12-5-51.jpg)
प्रतिकात्मक चित्र
पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में टीवी चैनलों पर बीजेपी के धुआंधार प्रचार से कांग्रेस सकते में हैं. कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पेज पर BARC के आंकड़े जारी कर यह बताने की कोशिश कर रही है BJP अपने चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहा रही है. BARC यानी Broadcast Audience Reasearch council of india की आज जारी साप्ताहिक रिपोर्ट में BJP एक बड़े ब्रांड के रूप में पहले नंबर पर है. जबकि Netflix दूसरे और Trivago तीसरे स्थान पर है.
This is where your money is going.
— Congress (@INCIndia) November 23, 2018
If you believe election funding should become a transparent process, support the Congress party's fundraising drive.
Contribute by clicking on this link- https://t.co/S8ARtmfCKWpic.twitter.com/2kGG2C1pW5
ब्रांड की कैटगरी में सबसे अंतिम पायदान पर रूपमंत्रा अायुर्वेदिक तेल है. इस सूची में 22099 बार चैनलों पर बीजेपी का प्रचार दिखा जबकि NETFLIX 12951 बार दिखा. विज्ञापनदाताओं की बात करें तो टीवी पर इस हफ्ते 130795 दफा दिखने वाला HINDUSTAN LEVER LTD पहले नंबर है. इस कैटेगरी में कहीं भी BJP का नाम नहीं है.