BJP पर दिव्यांगों-बुजुर्गों के बैलेट वोट जबरन दिलाने का आरोप, अखिलेश ने कार्रवाई की मांग की

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आगरा की फतेहाबाद विधानसभा में दिव्यांगों और बुजुर्गों के मतदान को लेकर ट्वीट किया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Karnataka Election 2023

बैलेट से हो रहे मतदान पर सवाल उठ रहे हैं.( Photo Credit : file photo)

यूपी में पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान पर सवाल उठ रहे हैं. आगरा के फतेहाबाद  विधानसभा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पोस्टल बैलेट से वोट डलवाने पहुंचे अधिकारियों पर ग्रामीण मनमाना वोट डलवाने का आरोप लगा रहे हैं.  इस वीडियो को ट्वीट करके पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से कार्रवाई  की मांग कर डाली है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आगरा की फतेहाबाद विधानसभा में दिव्यांगों और बुजुर्गों के मतदान को लेकर ट्वीट किया है. अखिलेश ने​ लिखा, 'वृद्धों और दिव्यांगों से वोट डलवाने के मामले में फतेहाबाद विधानसभा में पोलिंग पार्टी पर मतदाता की इच्छा के विरुद्ध खुद ही मनमाना वोट डालने का आरोप लगा है. 

Advertisment

अपने एक और ट्वीट में अखिलेश ने कहा, 'बैलेट से वोट डलवाने में धांधली के मामले को लेकर एक प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम ये कहता है कि 'एक वोट से कुछ होता है क्या' ये बेहद गंभीर मामला है, चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर तुरंत सस्पेंड किया जाए.' 

क्या है पूरा मामला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है. यह वीडियो दिव्यांग मतदाता सुरेंद्र की शिकायत के बाद सुर्खियों में आ गया. गांव जगराजपुर के रहने वाले दिव्यांग सुरेंद्र ने पोलिंग पार्टी पर आरोप लगाया था कि वह साइकिल पर वोट डालना चाहता था, मगर पोलिंग पार्टी ने उसका वोट भाजपा में डलवा दिया.

 

HIGHLIGHTS

  • अधिकारियों पर ग्रामीण मनमाना वोट डलवाने का आरोप लगा रहे हैं
  • अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से कार्रवाई  की मांग कर डाली है
agra Fatehabad Assembly Seat election commission UP Viral Video Akhilesh Yadav
      
Advertisment