Karnataka Election: देश के दक्षिण राज्य कर्नाटक में मतदान की तारीखों के करीब आते ही राजनीतिक दलों की ओर से तूफानी तैयारियां की जारी हैं. प्रचार से पहले ही दलों की ओर से अपने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार 15 अप्रैल को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची की सबसे बड़ी खासियत है भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता को जगह दिया जाना. दरअसल बीजेपी की ओर से टिकट ना दिए जाने से नाराज लक्षण सादवी ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था.
इस सीट से मिला सावदी को टिकट
कांग्रेस की तीसरी सूची में लक्ष्मण सावदी को अठानी सीट से टिकट दिया गया है. यानी अब सादवी अठानी सीट से किस्मत आजमाएंगे और बीजेपी उम्मीदवार को हराने के लिए अपना पूरा दमखम दिखाएंगे.
बता दें कि इससे पहले बीजेपी से टिकट कटने से नाराज लक्षमण सावदी ने ये साफ कर दिया था कि वे बीजेपी में कभी वापसी नहीं करेंगे यहां तक कि उन्होंने ये भी कह दिया था कि अगर उनकी मौत हो जाए तो उनकी अर्थी को भी बीजेपी कार्यालय के बाहर से ना ले जाया जाए. उनके इस बयान से ही ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे बीजेपी से किस हद तक नाराज हैं.
कौन हैं लक्षमण सावदी
लक्षमण सावदी बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं. यही नहीं वे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री भी रहे. इसके साथ ही वे तीन बार विधायक बनकर विधानसभा भी पहुंच चुके हैं. अठानी सीट से ही वे हर बार जीते हैं, ऐसे में अठानी सीट को उनकी पारंपरिक सीट कहा जा सकता है. बीजेपी से नाराजी के बाद उन्होंने डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया से मुलाकात की थी और ये आश्वासन भी दिलाया था कि अगर कांग्रेस उन्हें यहां से टिकट देती है तो वो ना सिर्फ पार्टी का दामन थाम लेंगे बल्कि बीजेपी प्रत्याशी को यहां से हराएंगे भी.
यह भी पढ़ें - Karnataka Elections: बीजेपी छोड़ते लिंगायतों का कांग्रेस कर रही स्वागत, चुनाव में इसका क्या है मतलब
कुल 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित
कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची में कुल 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस सीट में कोथूर जी मंजूनाथ को कोराल सीट से टिकट दिया गया है. वहीं तीसरी सूची को मिलाकर कांग्रेस अब तक अपने 209 कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर चुकी है.
कहां से लड़ेंगे डीके शिवकुमार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे भी चुनावी मैदान में हैं वे कलाबुरगी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सिद्धारमैया वरुणा सीट से ताल ठोक रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सियासी हलचल तेज
- कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी
- लक्ष्मण सावदी को अठानी सीट से दिया टिकट