Advertisment

Delhi Assembly Election Results 2020: बिजवासन विधानसभा सीट पर AAP के भूपिंदर सिंह जीते

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह बड़े अंतर के साथ आगे चल रहे थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Delhi Assembly Election Results 2020: बिजवासन विधानसभा सीट पर AAP के भूपिंदर सिंह जीते

बिजवासन विधानसभा सीट( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

Advertisment

8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आज यानि मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के भूपिंदर सिंह ने बीजेपी के सत प्रकाश राणा को हरा दिया है. दिल्ली चुनाव 2020 के शुरुआती रुझानों में सुबह 11.15 बजे तक बीजेपी को 13708 वोट मिले थे तो वहीं आप के खाते में 16396 वोट थे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

बिजवासन सीट दक्षिण दिल्ली में आता है और इस सीट पर अभी आम आदमी का कब्जा है. 2015 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के कर्नल देवेंद्र सहरावत ने विधायक की कुर्सी पर कब्जा जमाया था.

यह विधानसभा क्षेत्र दक्षिण दिल्‍ली जिले का हिस्‍सा होने के साथ यह इलाका दक्षिणी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी शामिल है. इस सीट को 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में घोषित किया गया. यहां के पहले विधानसभा चुनाव भी 2008 में कराए गए. तब के चुनाव में यहां भाजपा के सतप्रकाश राणा ने जीत हासिल की थी.

राणा ने कांग्रेस के विजय सिंह लोचव को हराया था. राणा लगातार दूसरी बार 2013 में भी विधायक चुने गए. 2015 के चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के कर्नल देविंदर शेहरावत ने सतप्रकाश राणा को हराया और विधायक बने. इस क्षेत्र की जमीन का बड़ा हिस्‍सा हवाईअड्डा बनाने के लिए सरकार ने अधिग्रहीत किया है.

विधायक
कर्नल देवेंद्र सहरावत आप के नेता और बिजवासन विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह बिजवासन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. सहरावत ने 2013 का विधानसभा चुनाव भी जीता है. राजनीति में आने से पहले वह 20 साल सैन्य अधिकारी रह चुके हैं. कर्नल ने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कर्नल देवेंद्र सहरावत की पत्नी पूनम और एक बेटा एक बेटी भी है. कर्नल देवेंद्र सहरावत पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है और इनकी कुल सम्पत्ति 2.29 करोड़ रुपये की थी.

विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने मारी बाजी
2015 के चुनाव में इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्‍जा जमाया. वर्तमान आप विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत ने बीजेपी के उम्मीदवार सतप्रकाश राणा को 19536 वोटों के अंतर से हराया था. कर्नल देवेंद्र सहरावत को कुल 65006 वोट मिले थे.

कुल मतदाताओं की संख्या 186529
2015 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक द्वारका विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 186529 है. यहां कुल 104979 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 81534 हैं.

बीजेपी फिर देगी चुनौती
इस सीट पर पिछली बार बीजेपी के उम्मीदवार सतप्रकाश राणा हार गए थें लेकिन बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी ने जीती थी 70 में से 67 सीटें
पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी. बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिलीं थीं, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.

Source : News Nation Bureau

Delhi election Delhi Election Results delhi election results 2020 AAP BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment