logo-image

बिहार चुनाव- जीते तो नेता, हारे तो EVM जिम्मेदार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना जारी है. बिहार चुनाव- जीते तो नेता, हारे तो EVM जिम्मेदार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 10 Nov 2020, 09:44 PM

नई दिल्‍ली:

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से देर रात तक वोटों की गिनती चलेगी. शाम सात बजे तक करीब 75 प्रतिशत वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. शाम सात बजे तक एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा था. फाइनल रिजल्ट के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ेगा. तभी तय होगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? बिहार चुनाव- जीते तो नेता, हारे तो EVM जिम्मेदार? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • इलेक्शन कमीशन को शिकायत की गई हैः चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
  • लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी चुनाव आयोग पर दबाव बना रहे हैंः चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
  • जहां पर हम हार रहे हैं वहां रीकाउंटिंग नहीं हो रही है और जहां पर हम जीत रहे हैं वहां रीकाउंटिंग हो रही हैः चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
  • नीतीश कुमार वहां बैठकर रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव बना रहे हैंः चितरंजन गगन, प्रवक्ता, आरजेडी
  • ये चुनाव जिस तरह से चल रहा है वो किसी भी तरफ जा सकता है संयम रखने की जरूरत हैः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी   
  • पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सूर्य चांद को पृथ्वी से कंट्रोल किया जाता है तो ईवीएम मशीन क्या चीज हैः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी   
  • तो अब आरजेडी नेता मनोज झा ने रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव बनाने की बात कहीः डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी  
  • सुबह से लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है इस चुनाव में क्या होगा कोई कह नहीं सकता थाः भानु प्रताप
  • लेकिन, बिहार में नीतीश कुमार का सीएम बने रहना ही बेहतर हैः भानु प्रताप
  • उपचुनाव की बात करें तो वो स्वाभाविक है कि जहां पर जिसकी सरकार होती है वहां वही जीतता हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • कोरोना में जब एक करोड़ मरीज हो गए उसके बाद कुछ कहने को नहीं रह गया हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • देश की अर्थव्यवस्था कहां चली गई है ये किसी से छिपा नहीं हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज इलेक्शन कमीशन को अपनी ट्रांसपीरेंसी को बरकरार रखने का पूरा मौका हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पिछले 5-6 सालों से इलेक्शन कमीशन पूरी तरह से बीजेपी के लिए काम कर रहा हैः आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • चुनावों में ऐसे आरोप हमेशा से लगते रहे हैं ये कोई नई बात नहीं हैः विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • कांग्रेस भी इलेक्शन कमीशन पर आरोप लगा चुकी है और बीजेपी भी इसमें पीछे नहीं रही हैः विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • दिल्ली में अरविंद केजरीवाल भी ईवीएम मशीन पर आरोप लगा चुके हैंः विनोद अग्निहोत्री, वरिष्ठ पत्रकार
  • नीतीश कुमार की जो छवि है वो सभी देशवासी जानते हैंः दिलीप चौधरी, जेडीयू नेता
  • नीतीश कुमार कभी किसी अधिकारी पर दबाव नहीं बनाते हैंः दिलीप चौधरी, जेडीयू नेता
  • जब किसी के अंदर खुद ही खोट हो तो वो खोट उसे हर किसी में दिखाई देता हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • सुप्रीम कोर्ट को मिसकोट करके झूठ बोला गयाः प्रेम शुक्ला
  • इनको चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है, इनको सुप्रीम कोर्ट के जज पर भरोसा नहीं हैः प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी
  • आपने बहुत अच्छा बताया था कि ये रिकॉर्डेड होता है और स्टेप बाइ स्टेप होता हैः एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • इलेक्शन कमीशन एक बहुत विश्वसनीय संस्था है उस पर सवाल उठाना गलत हैः एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • अगर ऐसा होता तो वो आपको 113 सीटों तक कैसे लीड करने देते वो सीधे एनडीए को 140 और आपको 70 पर ही रोक देतेः एन के सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • हम लोगों ने एक सीट जीत है आप टीवी पर ठीक करवा दीजिएः राकेश कुमार
  • हमारा नारा था कि बीजेपी को बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए इसीलिए हमने ऐसा कियाः राकेश कुमार