बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
Bihar Election 2020: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने ट्विटर महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेजस्वी यादव एक कार्यकर्ता का हाथ पकड़कर पीछे ढकेल रहे हैं. इस पर बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव के बाद, ये हार की हताशा ही है, जिसकी झुंझलाहट तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं पर निकाल रहे हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि रैली में एक कार्यकर्ता तेजस्वी यादव से आगे निकल जाता है, इस पर तेजस्वी ने उसका कार्यकर्ता का हाथ पकड़कर जोर से उसे पीछे की ओर धक्का दे देता है.
पहले चरण के चुनाव के बाद, ये हार की हताशा ही है जिसकी झुँझलाहट तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं पर निकाल रहे हैं...#जंगलराज_का_युवराज pic.twitter.com/CIvDXfLPiF
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 29, 2020
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहला चरण में 71 सीटों पर 53.54 प्रतिशत मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बुधवार की देर शाम पत्रकारों को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत 71 विधानसभा क्षेत्रों में अनुमानित 53.54 प्रतिशत निर्वाचकों ने वोट डाला.
उन्होंने बताया कि 2015 में विगत विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 54.75 रहा था. बिहार के 16 जिलों-भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई के जिन 71 निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान संपन्न हुआ उनमें कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया (अ.जा), बॉका, कटोरिया (अ.ज.जा.), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (अ.जा.), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिऑव (अ.जा.), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रहमपुर, बक्सर, डुमरॉव, राजपुर (अ.जा), रामगढ़, मोहनिया (अ.जा.), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (अ.जा.), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डिहरी, काराकाट, अरवल, कूर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (अ.जा.), गोह, ओबरा, नवीनगर, कृटुम्बा (अजा.), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरूआ, शेरघाटी, इमामगंज (अ.जा.), बाराचटटी (अ.जा.), बोध गया (अ.जा.),गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली (अ.जा.), हिसुआ, नवादा, गोबिन्दपुर, वारसलीगंज, सिकन्दरा (अ.जा.), जमुई, झाझा एवं चकाई शामिल थे.
इस अवसर पर मौजूद अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गया टाउन के भाजपा प्रत्याशी प्रेम कुमार (निवर्तमान कृषि मंत्री) के एक मतदान केंद्र पर पार्टी के निशान की तस्वीर वाला मास्क लगाए और गमझा ओढे एक मतदान केंद्र पर जाने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ गया जिले के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.