Bihar Election Result 2020: वाम दलों का बेहतर प्रदर्शन, 18 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में वाम दल अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और उनके उम्मीदवार 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

author-image
Sushil Kumar
New Update
left party

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में वाम दल अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और उनके उम्मीदवार 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल तीन प्रमुख वाम दलों- भाकपा (माले), भाकपा और माकपा- ने कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा. भाकपा (माले) ने 19, भाकपा ने छह और माकपा ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव में इन तीनों दलों में से सिर्फ भाकपा(माले) को तीन सीटें मिली थीं. साल 2010 में भाकपा सिर्फ एक सीट जीती थी.

Advertisment

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध तीन बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाकपा (माले) 12 और भाकपा एवं माकपा तीन-तीन सीटों पर आगे हैं. भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमारी बढ़त उम्मीद के मुताबिक हैं तथा हम तीन और सीटों की आशा कर रहे हैं. यह अलग तरह का चुनाव था. एक तरह से जनांदोलन था. हमने नौजवानों, छात्र नेताओं, किसानों के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया. ऐसा सफल होता दिख रहा है.’’

Source : Bhasha

NDA election-results-2020 Bihar Opinion Poll 2020 bihar-elections
      
Advertisment