New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/08/chidambaram-21.jpg)
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम( Photo Credit : फाइल फोटो)
कई एक्जिट पोल में बिहार में राजद नीत महागठबंधन को सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त दिखाए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरी, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाएं और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर चिंतित हैं.
कई एक्जिट पोल में शनिवार को राजद नीत महागठबंधन को बिहार में सत्तारूढ़ राजग पर बढ़त दिखाया गया, जबकि उनमें से तीन ने अनुमान जताया कि ‘महागठबंधन’ को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जिसने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पेश किया है.
I believe the people of Bihar will send a clear message that they are more concerned with jobs, food, healthcare, inflation, fair prices for farmers, infrastructure and industrial development. Will the PM hear their voices?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 8, 2020
अधिकतर एक्जिट पोल में यह भी अनुमान जताया गया है कि 243 सदस्यीय विधानसभा में राजद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी, जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के सीटों में काफी कमी आएगी. चिदंबरम ने कहा कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मानते हैं कि वह हर चुनाव को हिंदुत्व, राम मंदिर, पुलवामा, अनुच्छेद 370 को समाप्त करना, सीएए और हर विपक्षी दल तथा विपक्षी नेता को देश विरोधी बताकर जीत लेंगे.
Mr Modi believes that he can win every election on Hindutva, Ram Temple, Pulwama, repeal of Art 370, CAA, and branding every opposition party and opposition leader as anti-national.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 8, 2020
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि मेरा मानना है कि बिहार के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरियों, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं, महंगाई, किसानों के लिए उचित मूल्य, आधारभूत ढांचे और औद्योगिक विकास को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. क्या प्रधानमंत्री उनकी आवाज सुनेंगे? बिहार विधानसभा के लिये तीन चरणों में संपन्न मतदान के बाद दस नवंबर को मतों की गिनती होगी.
Source : News Nation Bureau