Bihar Election 2020: रक्सौल सीट पर क्या बीजेपी कायम रख पाएगी अपनी जीत का रिकॉर्ड

बिहार की 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें से एक सीट रक्सौल भी है जो कि पूर्वी चंपारण जिले में स्थित है.

author-image
Aditi Sharma
New Update
BJP

रक्सौल सीट पर क्या बीजेपी कायम रख पाएगी अपनी जीत का रिकॉर्ड( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार की 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इनमें से एक सीट रक्सौल भी है जो कि पूर्वी चंपारण जिले में स्थित है. यहां पहली बार 1951 में चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उस समय कांग्रेस के राधा पांडेय यहां से विधायक चुने गए. इसके बाद 1959 और 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस के राधा पांडेय ने इस सीट से जीत हासिल की.

Advertisment

इसके बाद 1967 में एक बार फिर कांग्रेस की टिकट पर राधा पांडेय इस सीट पर विधायक चुने गए. साल 1990 और 1995 में यह सीट जनता दल के खाते में गई और दोनों बार राज नंदन राय चुनाव जीते. इसके बाद साल 2000 से लागातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर बीजेपी की ओर से अजय कुमार राय विधायक चुने गए.

क्या कहते हैं पिछले साल के नतीजे?

साल 2015 मं इस सीट पर बीजेपी के अजय कुमार ने आरजेडी के सुरेश कुमार को मात दी थी. इस सीट पर उन्होंने 3 हजार 169 वोटों से दर्ज की थी. अजय कुमार को जहां 64 हजार से ज्यादा वोट मिले थे तो वहीं सुरेश कुमार को 61, 562 वोट मिले. इस रेस निर्दलीय श्याम बिहारी प्रसाद भी शामिल थे जो केवल 21,697 हजार वोटों पर ही सिमट कर रह गए.

Source : News Nation Bureau

Raxaul Raxaul seat BiharElection Bihar Elections 2020 BiharElection2020
      
Advertisment