लालू यादव से मिलने के बाद बोले CM हेमंत सोरेन- बिहार में मिलकर लड़ेंगे चुनाव, लेकिन...

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की.

author-image
Deepak Pandey
New Update
hemant soran

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की. लालू चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं. मुख्यमंत्री आज अपराह्न लगभग दो बजे रिम्स पहुंचे और रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच लगभग सवा घंटे तक विचार-विमर्श चला.

Advertisment

लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद रिम्स निदेशक के बंगले से बाहर आए सोरेन ने मीडिया से कहा कि लालू की सेहत अब बहुत बेहतर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे मैं जानता हूं कि आप लोग यहां बिहार चुनाव के बारे में सवाल पूछने के लिए एकत्रित हैं. इस विषय को लेकर लालू के लोग अधिकृत हैं. वहां बातें होंगी. राजनीतिक बातें तो राजनीतिक मंच पर ही होंगी. हां, इतना बता दूं कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

यह पूछे जाने पर कि कितनी सीटों पर बात तय हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कहां कौन होगा, कहां से कौन लड़ेगा, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करें. उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिहार में राजद के नेतृत्व में बने महागठबंधन के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी और अपने लिए बिहार में बारह सीटों की मांग रखी थी, लेकिन राजद ने उसे अधिकतम दो या तीन सीट ही देने के संकेत दिए हैं.

Source : Bhasha

cm-hemant-soren Bihar Assembly Elections 2020 lalu prasad yadav Bihar Elections 2020 Bihar News
Advertisment