नड्डा का तेजस्वी पर निशाना, राजद शासन में पलायन के बारे में बताने को कहा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को तेजस्वी यादव के बिहार में सत्ता में आने पर 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे की ओर इशारा करते हुए उनसे कहा कि '25-30 लाख' लोग पिछली राजद सरकारों के दौरान बिहार से बाहर चले गए.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को तेजस्वी यादव के बिहार में सत्ता में आने पर 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे की ओर इशारा करते हुए उनसे कहा कि '25-30 लाख' लोग पिछली राजद सरकारों के दौरान बिहार से बाहर चले गए.

author-image
Deepak Pandey
New Update
jp nadda

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ( Photo Credit : फाइल फोटो)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को तेजस्वी यादव के बिहार में सत्ता में आने पर 10 लाख सरकारी नौकरियों के वादे की ओर इशारा करते हुए उनसे कहा कि '25-30 लाख' लोग पिछली राजद सरकारों के दौरान बिहार से बाहर चले गए और उन्हें पहले इसका जवाब देना चाहिए. सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वह राजद के 15 वर्षों के ‘कुशासन’ के बारे में लोगों को याद दिलाते रहते हैं क्योंकि समय भले ही बदल गया हो, लेकिन पार्टी का 'व्यवहार' नहीं बदला है.

Advertisment

उन्होंने विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा कि इन दिनों हमारे तेजस्वी बाबू कहते रहते हैं कि 10 लाख नौकरियां देंगे. आपने 25-30 लाख लोगों को बिहार से पलायन करने के लिए मजबूर किया है. इसका जवाब कौन देगा? नड्डा ने कहा कि पंद्रह साल पहले विकास चुनावी मुद्दा नहीं हुआ करता था क्योंकि बिहार में तब लालू प्रसाद जी का जंगल राज था.

उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में कानून-व्यवस्था इतनी खराब थी कि साइकिल भी लूट ली जाती थी, मोटरसाइकिल की क्या बात करें. बाद में, नड्डा ने पार्टी के उम्मीदवार संजय सरावगी के समर्थन में दरभंगा में एक रोड शो किया. इस दौरान भारी भीड के कारण सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं दिखा. नड्डा ने कहा कि तेजस्वी विपक्ष के नेता हैं लेकिन पिछले एक साल से विधानसभा नहीं गए, बजट सत्र में भाग नहीं लिया. प्रजातंत्र का एक तरह से उन्होंने अनादर किया.

Source : Bhasha

Tejashwi yadav RJD Bihar Assembly Elections 2020 Nitish Kumar JP Nadda
Advertisment