logo-image

Bihar Assembly Elections 2020: मोहनिया विधानसभा सीट पर कब्जा जमाने के लिए होगी जद्दोजहद

मोहनिया विधानसभा क्षेत्र सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 1957 में हुआ था.

Updated on: 07 Nov 2020, 06:36 PM

नई दिल्ली:

Bihar Assembly Elections 2020 : Mohania Vidhan Sabha Constituency - बिहार में जैसे-जैसे चुनाव करीब आता जा रहा है, राज्य में राजनीतिक पारा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में किए जा सकते हैं. कोरोना वायरस के बावजूद बिहार के नेता-मंत्री सड़कों पर उतरकर अपना-अपना प्रचार कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति के तहत तैयारियां शुरू कर दी हैं. बिहार के कैमूर जिले में आने वाले मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी तापमान चढ़ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के अखाड़े में एक तरफ जदयू-बीजेपी गठबंधन होगा तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का महागठबंधन होगा. बता दें कि मोहनिया विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक BJP के निरंजन राम हैं.

2015 विधानसभा चुनाव में BJP के निरंजन राम ने जीता था चुनाव
मोहनिया विधानसभा क्षेत्र सासाराम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा सीट का गठन 1957 में हुआ था. साल 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में मोहनिया विधानसभा सीट पर BJP के निरंजन राम ने चुनाव जीता था. निरंजन राम ने कांग्रेस के संजय कुमार को 7,581 वोटों से हराकर चुनाव जीता था. निरंजन राम को 60,911 वोट मिले थे तो संजय कुमार को 53,330 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के रामराज राम रहे थे, जिन्हें 9,921 वोट मिले थे.

56.8 फीसदी वोटरों ने ही डाला था वोट
2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,47,760 वोटर्स हैं. जिनमें 1,31,655 पुरुष और 1,16,085 महिला वोटर्स शामिल हैं. बीते चुनाव में कुल 2,47,760 में से केवल 1,40,595 वोटरों ने ही मतदान किया था. 2015 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 56.8 फीसदी वोटिंग हुई थी.

2010 विधानसभा चुनाव में JDU के छेदी पासवान ने जीता था चुनाव
साल 2010 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में JDU के छेदी पासवान ने मोहनिया विधानसभा सीट पर चुनाव जीता था. छेदी पासवान ने RJD के निरंजन राम को कांटे की टक्कर में 2,525 वोटों से हरा दिया था. साल 2010 के विधानसभा चुनाव में मोहनिया विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस के कन्हैया राम रहे थे. उन्हें 14,613 वोट मिले थे.